UP Chunav 2022: मंझनपुर विधानसभा में कैसा रहा मतदान और कितनी रही वोटिंग प्रतिशत, जानें सबकुछ

UP Chunav 2022: चौथे चरण के बाद आज पांचवे चरण का मतदान हुआ. कौशांबी जिले में आने वाले मंझनपुर विधानसभा सीट पर भी दूसरे चरण में मतदान हुआ. कौशांबी जिले में शाम पांच बजे तक 56 .96 प्रतिशत मतदान हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | February 27, 2022 7:02 PM

UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी दंगल जारी है. चौथे चरण के बाद आज पांचवे चरण का मतदान हुआ. कौशांबी जिले में आने वाले मंझनपुर विधानसभा सीट पर भी पांचवे तरण में मतदान हुआ. कौशांबी जिले में शाम पांच बजे तक 56 .96 प्रतिशत मतदान हुआ. उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या का गृह जनपद भी है. इस सीट पर 2017 में पहली बार भाजपा ने जीत दर्ज की. वैसे यह क्षेत्र बहुजन समाज पार्टी का गढ़ है.

मंझनपुर विधानसभा सीट पर 2017 में लाल बहादुर चौधरी ने पहली बार बीजेपी को जीत दिलायी. उन्होंने बसपा प्रत्याशी इंद्रजीत सरोज को 4,261 मतों से हराया. 2002 में फिर बसपा ही इस सीट पर रिकॉर्ड मतों से कब्जा कर लिया. इस बार बसपा प्रत्याशी इंद्रजीत सरोज ने जीत दर्ज की. उन्होंने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी शिव मोहन चौधरी को हराया. 2007 के चुनाव में भी इस सीट (Manjhanpur Assembly Seat) पर बसपा के इंद्रजीत सरोज ने समाजवादी पार्टी के सुरेश पासी को हराया. 2012 में इस सीट से फिर इंद्रजीत सरोज चुनाव जीते. इस बार उन्होंने समाजवादी पार्टी के शिव मोहन चौधरी को हराया.

इस सीट से इस बार के चुनाव में बीजेपी ने लाल बहादुर, सपा ने इंद्रजीत सरोज, बसपा ने नीतू कनौजिया को प्रत्याशी बनाया है.इस विधानसभा क्षेत्र में अनुसूचित जाति और जनजाति मतदाताओं की संख्या ज्यादा है. वहीं पिछड़ी और मुस्लिम समाज के मतदाता निर्णायक भूमिका निभाते हैं. पिछले 20 सालों से इस सीट पर बहुजन समाज पार्टी का कब्जा है. मंझनपुर विधानसभा में सबसे अधिक मतदाता पासी बिरादरी के हैं. वहीं दूसरे नंबर पर धोबी दलित और निषाद वर्ग के मतदाता हैं.

  • कुल मतदाता – 388327

  • पुरुष मतदाता – 210728

  • महिला मतदाता – 177599

Next Article

Exit mobile version