UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी दंगल जारी है. चौथे चरण के बाद आज पांचवे चरण का मतदान हुआ. कौशांबी जिले में आने वाले सिराथू विधानसभा सीट पर भी पांचवे तरण में मतदान हुआ. कौशांबी जिले में शाम पांच बजे तक 56 .96 प्रतिशत मतदान हुआ.
कौशांबी जिले की सिराथू विधानसभा सीट पर सभी की नजर है. इस बार पांचवें चरण में 27 फरवरी को सिराथू विधानसभा सीट पर वोटिंग होगी. इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य उतरे हैं. केशव प्रसाद मौर्य ने 2012 के चुनाव में भी सिराथू सीट से जीत हासिल की थी. सिराथू विधानसभा सीट पर कांटे की टक्कर मानी जा रही है.
कौशांबी की सिराथू विधानसभा सीट पर सबसे ज्यादा अनुसूचित जाति के मतदाता हैं. उनकी संख्या कुल मतदाताओं में 45 फीसदी है. वहीं, पिछड़े वर्ग के मतदाता करीब 24 फीसदी है. मिश्रित मतदाता 32 फीसदी हैं. सिराथू विधानसभा सीट पर जीत-हार का फैसला अनुसूचित वर्ग के मतदाताओं के हाथों में हैं.
बीजेपी ने यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं, दूसरी तरफ सपा-अपना दल गठबंधन की ओर से पल्लवी पटेल को टिकट दिया गया है.
सिराथू सीट पर मतदाताओं की संख्या
-
कुल मतदाता- 3,65,153
-
पुरुष- 1,95,660
-
महिला- 1,69,492