UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी दंगल जारी है. दूसरे चरण के बाद तीसरे दूसरे चरण का मतदान हुआ. मैनपुरी जिले में आने वाले भोगांव विधानसभा सीट पर भी तीसरे चरण में मतदान हुआ. मैनपुरी जिले में 60.80 प्रतिशत मतदान हुआ. प्रदेश में जिन कुछ सीटों पर अब तक भाजपा नहीं जीत पाई है, उनमें किशनी सुरक्षित विधानसभा सीट भी है. 1992 में समाजवादी पार्टी के गठन के बाद से इस सीट पर कोई और नहीं जीत पाया है.
2017 के मोदी लहर में भी भाजपा उम्मीदवार सपा के इस मजबूत किले को भेद नहीं पाया. किशनी विधानसभा सीट पर भी यादव मतदाता ही बहुमत में हैं. यह जिले की एकमात्र सुरक्षित सीट है. यादवों के अलावा ठाकुर, शाक्य, ब्राह्मण और लोधी मतदाता भी निर्णायक भूमिका में हैं. सीट पर 1991 से ही समाजवादी पार्टी का कब्ज़ा है. सपा ने सीट पर एक बार फिर वर्तमान विधायक ब्रजेश कठेरिया पर ही भरोसा जताया है, वहीं भाजपा ने प्रियरंजन आशु और बसपा ने प्रभुदयाल को टिकट दिया है.
किशनी विधानसभा सीट पर सबसे अधिक क्षत्रिय और दलित वोटर हैं, जिनकी संख्या करीब 42-42 हजार है. यादव वोटर करीब 40 हजार, शाक्य वोटर करीब 30 हजार हैं. किशनी विधानसभा सीट मैनपुरी लोकसभा सीट का हिस्सा है. भाजपा और बसपा को अब तक यहां पर खाता खुलने का इंतजार है.