UP Chunav 2022: तमकुहीराज विधानसभा में कैसा रहा मतदान और कितना रहा वोटिंग प्रतिशत, जानें सबकुछ
UP Chunav 2022: पांचवे चरण के बाद आज छठे चरण का मतदान हुआ. कुशीनगर जिले में आने वाले तमकुहीराज विधानसभा सीट पर भी छठे चरण में मतदान हुआ. कुशीनगर जिले में शाम पांच बजे तक 55 प्रतिशत मतदान हुआ.
UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी दंगल जारी है. पांचवे चरण के बाद आज छठे चरण का मतदान हुआ. कुशीनगर जिले में आने वाले तमकुहीराज विधानसभा सीट पर भी छठे चरण में मतदान हुआ. कुशीनगर जिले में शाम पांच बजे तक 55 प्रतिशत मतदान हुआ. उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में कुल सात विधानसभा सीटे हैं. इसमें एक तमकुहीराज विधानसभा सीट भी है. तमकुही राज विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू विधानसभा सीट से जीतकर आते हैं.
अजय लल्लू को कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष बनाकर एक तीर से दो निशाने लगाए. बता दें कि लल्लू कानू जाति से आते हैं, जो पिछड़े वर्ग की मानी जाती है. ऐसे में कांग्रेस में पिछड़े वर्ग के चेहरे को आगे करके प्रदेश में वोटों का समीकरण साधने में जुटी है. लल्लू प्रियंका गांधी के बेहद करीबी नेता माने जाते हैं. तमकुही राज पहले सेवरही विधानसभा के नाम से जाती थी.
1980 में सिरोही विधानसभा से जन संघ के नेता पंडित नंदकिशोर मिश्रा विधायक रहे. इन्हें दो बार विधानसभा जाने का यहां से मौका मिला. वहीं यहां के प्रमुख नेताओं में गेंदा सिंह, राम सकल, डॉ. पीके राय का नाम आता है. सियासत का समीकरण बदला और 2012 विधानसभा चुनाव में तमकुही राज की जनता ने अजय कुमार लल्लू को कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा भेजा. तमकुही राज में कुल 378534 मतदाता है.
तमकुहीराज विस क्षेत्र से प्रत्याशी
-
भाजपा- डॉ.असीम कुमार राय
-
सपा- डा.उदयनारायण गुप्ता
-
बसपा- संजय गुप्ता
-
कांग्रेस- अजय कुमार लल्लू