UP Chunav 2022: मुरादाबाद नगर विधानसभा में कैसा रहा मतदान और कितनी रही वोटिंग प्रतिशत, जानें सबकुछ
UP Chunav 2022: पहले चरण के बाद आज दूसरे चरण का मतदान हुआ. मुरादाबाद जिले में आने वाले मरादाबाद नगर विधानसभा सीट पर भी दूसरे चरण में मतदान हुआ. मुरादाबाद जिले में शाम पांच बजे तक 64. 88 प्रतिशत मतदान हुआ.
UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी दंगल का ऐलान हो चुका है. पहले चरण के बाद आज दूसरे चरण का मतदान हुआ. मुरादाबाद जिले में आने वाले मरादाबाद नगर विधानसभा सीट पर भी दूसरे चरण में मतदान हुआ. मुरादाबाद जिले में शाम पांच बजे तक 64. 88 प्रतिशत मतदान हुआ. मुरादाबाद नगर विधानसभा सीट 1951 से अस्तित्व में है. यहां के वोटर्स को सभी 17 विधानसभा चुनावों में वोट डालने का अवसर मिला है. नगर विधानसभा सीट के मतदाताओं के लिए सुविधाएं ग्रामीण क्षेत्रों की तुलना में पर्याप्त हैं.
इस सीट से 4 बार भाजपा, चार बार कांग्रेस दो बार समाजवादी पार्टी, दो बार जनता दल, एक बार जनता पार्टी, एक बार भारतीय जनसंघ, एक बार आरपीआई और दो बार निर्दलीय प्रत्याशियों ने बाजी मारी है. 2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट (Moradabad Nagar Assembly Seat) से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रितेश गुप्ता चुनाव जीतकर विधायक बने थे. वह 2012 में हुए विधानसभा चुनाव में दूसरे नंबर पर थे. रितेश गुप्ता ने सपा प्रत्याशी मोहम्मद यूसुफ अंसारी को हराकर यह चुनाव जीता था.
मुरादाबाद नगर विधानसभा सीट का इतिहास
-
2017 में बीजेपी के रितेश कुमार गुप्ता जीते थे.
-
सपा के मो. यूसुफ अंसारी 2017 में चुनाव हारे थे.
-
2012 के चुनाव में सपा के मो. यूसुफ अंसारी को जीत मिली थी.
-
मो. यूसुफ अंसारी ने बीजेपी के रितेश कुमार गुप्ता को हराया था.
मुरादाबाद नगर सीट पर कितने मतदाता?
-
कुल मतदाता- 5,24,873
-
पुरुष- 2,78,904
-
महिला- 2,45,916
-
थर्ड जेंडर- 53