UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी दंगल का ऐलान हो चुका है. पहले चरण के बाद आज दूसरे चरण का मतदान हुआ. मुरादाबाद जिले में आने वाले मरादाबाद ग्रामीण विधानसभा सीट पर भी दूसरे चरण में मतदान हुआ. मुरादाबाद जिले में शाम पांच बजे तक 64. 88 प्रतिशत मतदान हुआ. मुरादाबाद नगर विधानसभा सीट 1951 से अस्तित्व में है. पीतल नगरी मुरादाबाद जिले की ग्रामीण सीट 1957 में अस्तित्व में आई। पूरा मुरादाबाद मंडल सपा का गढ़ माना जाता है और यह सीट 2007 से सपा के पास है.
मुरादाबाद जनपद में वैसे तो 5 विधानसभा सीट हैं. जिसमें सभी विधानसभा सीट अपने अंदर राजनीतिक इतिहास समेटे हुए हैं. इसमें से एक मुरादाबाद ग्रामीण विधानसभा (Moradabad Rural Assembly Seat) सीट भी है. ह सीट समाजवादी पार्टी (सपा) का गढ़ रही है. मतलब सपा की साइकिल यहां सभी राजनीतिक दलों पर भारी है. आलम यह है कि सपा के उम्मीदवार बीते तीन चुनाव में लगातार इस सीट से जीत दर्ज कर विधानसभा पहुंच चुके हैं. 2017 में सपा के हाजी इकराम कुरैशी ने बीजेपी के हरिओम शर्मा को 28 हजार से अधिक मतों के अंतर से हरा कर जीत दर्ज की थी.
मुरादाबाद ग्रामीण में घोषित उम्मीदवारों के नाम
-
कृष्णकांत मिश्रा- बीजेपी
-
मोहम्मद नासिर- सपा
-
अकील चौधरी- बीएसपी
-
मोहम्मद नदीम- कांग्रेस
-
इशरत अली- AAP
-
मोहिद फरगनी- AIMIM
मुरादाबाद ग्रामीण सीट पर 55 फीसदी मुस्लिम और 45 फीसदी हिंदू मतदाता बताए जाते हैं. मुस्लिम में यहां अंसारी वोटर्स की आबादी अधिक है जबकि हिंदुओं में वैश्य और ठाकुर अधिक प्रभावी हैं.