UP Chunav 2022: विश्वनाथगंज विधानसभा में कैसा रहा मतदान और कितना रहा वोटिंग प्रतिशत, जानें सबकुछ
UP Chunav 2022: चौथे चरण के बाद आज पांचवे चरण का मतदान हुआ. प्रतापगढ़ जिले में आने वाले विश्वनाथ गंज विधानसभा सीट पर भी दूसरे चरण में मतदान हुआ. प्रतापगढ़ जिले में शाम पांच बजे तक 50.20 प्रतिशत मतदान हुआ.
UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी दंगल जारी है. चौथे चरण के बाद आज पांचवे चरण का मतदान हुआ. प्रतापगढ़ जिले में आने वाले विश्वनाथ गंज विधानसभा सीट पर भी पांचवे तरण में मतदान हुआ. प्रतापगढ़ जिले में शाम पांच बजे तक 50.20 प्रतिशत मतदान हुआ. प्रतापगढ़ जिले में कुल सात विधानसभा सीटें हैं. इनमें से दो बीजेपी के पास, दो निर्दलीय, दो अपना दल और एक सीट कांग्रेस के पास है.
प्रतापगढ़ में विश्वनाथ गंज सीट है. यहां से अपना दल (सोनेलाल पटेल) के आरके वर्मा विधायक हैं. 2007 विधानसभा चुनाव में हुए परिसीमन के बाद अभी तक के दो बार के चुनाव में इस सीट पर एक बार अपना दल और एक बार सपा को विजय मिली है. 2017 के चुनाव की बात करें तो अपना दल के राकेश कुमार वर्मा ने कांग्रेस के संजय पांडे को चुनाव हराया था.
2012 में विश्वनाथगंज विधानसभा पर पहली बार चुनाव लड़ा गया. इसमें समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी राजाराम पांडे की जीत हुई थी. राजाराम पांडे ने बहुजन समाज पार्टी के सिंधुजा मिश्रा को इस चुनाव में हरा कर जीत दर्ज की. यहां सबसे ज्यादा कुर्मी वोटर हैं. इसके कारण इस सीट पर पिछले दो चुनावों से अपना दल (एस) के प्रत्याशी की जीत हो रही है. वहीं दूसरे नंबर पर ब्राह्मण जाति के मतदाता हैं जो किसी भी दल के प्रत्याशी की जीत में निर्णायक भूमिका अदा करते हैं.
जातिगत आंकड़े (अनुमानित)
-
अनुसूचित जाति- 75 हजार
-
पटेल- 70 हजार
-
मुस्लिम- 65 हजार
-
यादव- 30 हजार
-
अन्य पिछड़ी जातियां- 38 हजार
-
ब्राह्मण- 36 हजार
-
वैश्य- 13 हजार
विश्वनाथ गंज विधानसभा में मतदाता
-
कुल मतदाता- 3,98,192
-
पुरुष- 2,13,600
-
महिला- 1,84,588
-
थर्ड जेंडर- 4