UP Chunav 2022: बाबागंज विधानसभा में कैसा रहा मतदान और कितना रहा वोटिंग प्रतिशत, जानें सबकुछ

UP Chunav 2022: चौथे चरण के बाद आज पांचवे चरण का मतदान हुआ. प्रतापगढ़ जिले में आने वाले बाबागंज विधानसभा सीट पर भी दूसरे चरण में मतदान हुआ. प्रतापगढ़ जिले में शाम पांच बजे तक 50.20 प्रतिशत मतदान हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | February 27, 2022 9:19 PM

UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी दंगल जारी है. चौथे चरण के बाद आज पांचवे चरण का मतदान हुआ. प्रतापगढ़ जिले में आने वाले कुण्डा विधानसभा सीट पर भी पांचवे तरण में मतदान हुआ. प्रतापगढ़ जिले में शाम पांच बजे तक 50.20 प्रतिशत मतदान हुआ. प्रतापगढ़ जिले में कुल सात विधानसभा सीटें हैं. इनमें से दो बीजेपी के पास, दो निर्दलीय, दो अपना दल और एक सीट कांग्रेस के पास है. प्रतापगढ़ जिले की बाबागंज सीट सुरक्षित है. इस सीट पर रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया का खासा प्रभाव नजर आता है.

बाबागंज विधानसभा सीट पर 2012 और 2017 के विधानसभा चुनाव में राजा भैया के समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी विनोद कुमार सोनकर लगातार जीते हैं. इस बार चुनाव की बात करें तो राजा भैया ने विनोद सोनकर को जनसत्ता दल से उम्मीदवार घोषित किया है. कांग्रेस ने इस सीट पर महिला प्रत्याशी बीना रानी को मैदान में उतारा है.

जातिगत आंकड़े (अनुमानित)

  • अनुसूचित जाति- 75 हजार

  • यादव- 45 हजार

  • मुस्लिम- 40 हजार

  • अन्य पिछड़ी जातियां- 40 हजार

  • ब्राह्मण- 38 हजार

  • क्षत्रिय- 25 हजार

बाबागंज विधानसभा में मतदाता

  • कुल मतदाता- 3,18,521

  • पुरुष- 1,69,616

  • महिला- 1,48,762

  • थर्ड जेंडर- 6

Next Article

Exit mobile version