UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी दंगल जारी है. चौथे चरण के बाद आज पांचवे चरण का मतदान हुआ. प्रतापगढ़ जिले में आने वाले पट्टी विधानसभा सीट पर भी पांचवे तरण में मतदान हुआ. प्रतापगढ़ जिले में शाम पांच बजे तक 50.20 प्रतिशत मतदान हुआ. प्रतापगढ़ जिले में कुल सात विधानसभा सीटें हैं. इनमें से दो बीजेपी के पास, दो निर्दलीय, दो अपना दल और एक सीट कांग्रेस के पास है. प्रतापगढ़ की पट्टी विधानसभा सीट पर भाजपा विधायक एवं केंद्रीय मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह ने चार बार जीत दर्ज की है वो लगातार तीन बार विधायक बने.
प्रतापगढ़ जिले की पट्टी विधानसभा से वर्तमान समय में बीजेपी के राजेंद्र प्रताप सिंह विधायक हैं. इस सीट के अधिकांश चुनाव में बीजेपी को जीत मिली है. 2012 को छोड़कर 1996 से 2017 तक बीजेपी उम्मीदवार को ही विजय मिली है. 2012 के विधान सभा चुनाव में सपा के टिकट पर राम सिंह ने बीजेपी के राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह को महज 156 मतों के अंतर से हराया था. यहां बेलखरनाथ धाम के नाम से प्रसिद्ध मंदिर है.
प्रतापगढ़ जनपद की पट्टी विधानसभा क्षेत्र में वर्मा समुदाय की मतदाताओं की संख्या सबसे ज्यादा है. वही दूसरे नंबर पर ब्राम्हण और ठाकुर समुदाय के मतदाताओं की संख्या है. किसी भी दल के प्रत्याशी की जीत में ठाकुर और ब्राह्मण जाति के मतदाताओं की बड़ी भूमिका होती है.
जातिगत आंकड़े (अनुमानित)
-
कुर्मी- 1 लाख
-
ब्राह्मण- 60 हजार
-
क्षत्रिय- 60 हजार
-
मुस्लिम- 40 हजार
-
यादव- 40 हजार
-
कुल मतदाता- 3,63,635
-
पुरुष- 1,92,876
-
महिला- 1,70,753
-
थर्ड जेंडर- 6