UP Chunav 2022: प्रतापगढ़ विधानसभा में कैसा रहा मतदान और कितना रहा वोटिंग प्रतिशत, जानें सबकुछ
UP Chunav 2022: चौथे चरण के बाद आज पांचवे चरण का मतदान हुआ. प्रतापगढ़ जिले में आने वाले प्रतापगढ़ विधानसभा सीट पर भी दूसरे चरण में मतदान हुआ. प्रतापगढ़ जिले में शाम पांच बजे तक 50.20 प्रतिशत मतदान हुआ.
UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी दंगल जारी है. चौथे चरण के बाद आज पांचवे चरण का मतदान हुआ. प्रतापगढ़ जिले में आने वाले विश्वनाथ गंज विधानसभा सीट पर भी पांचवे तरण में मतदान हुआ. प्रतापगढ़ जिले में शाम पांच बजे तक 50.20 प्रतिशत मतदान हुआ. प्रतापगढ़ जिले में कुल सात विधानसभा सीटें हैं. इनमें से दो बीजेपी के पास, दो निर्दलीय, दो अपना दल और एक सीट कांग्रेस के पास है.
प्रतापगढ़ विधानसभा की सीट पर इस बार रोचक मुकाबला देखने को मिल रहा है। इस सीट पर पांचवें चरण में वोटिंग होगी। प्रतापगढ़ विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर राजेंद्र कुमार चुनाव लड़ रहे हैं जबकि समाजवादी पार्टी ने यह सीट अपनी सहयोगी पार्टी अपना दल कमेरावादी को दिया है. अपना दल कमेरावादी की ओर से इस सीट से चुनाव मैदान में कृष्णा पटेल ताल ठोंक रही हैं वहीं बीएसपी ने आशुतोष त्रिपाठी को टिकट दिया है. कृष्णा पटेल केंद्रीय मंत्री और अपना दल (एस) की नेता अनुप्रिया पटेल की मां हैं.
2017 के विधानसभा चुनाव में अपना दल उम्मीदवार संगमलाल गुप्ता ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी. संगमलाल गुप्ता को कुल 80828 वोट मिले थे। जबकि दूसरे नंबर पर समाजवादी पार्टी के नागेंद्र सिंह रहे थे और उन्हें कुल 46274 वोट मिले थे। वहीं तीसरे नंबर पर बीएसपी उम्मीदवार अशोक त्रिपाठी रहे थे और उन्हें कुल 41750 मतों से संतोष करना पड़ा था.