UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी दंगल जारी है. चौथे चरण के बाद आज पांचवे चरण का मतदान हुआ. प्रयागराज जिले में आने वाले फाफामऊ विधानसभा सीट पर भी पांचवे चरण में 54 प्रतिशत मतदान हुआ. प्रयागराज जिले में पांच बजे तक 50.89 प्रतिशत मतदान हुआ. प्रयागराज जिले की फाफामऊ विधानसभा सीट का नाम कई बार बदला. पहली बार 1951 में सोरांव दक्षिण के नाम से यह विधानसभा सीट जानी जाती थी लेकिन 1957 में सोरांव पश्चिम के नाम पर हो गई. 1962 से 1969 तक कौड़िहार और 1974 में परिसीमन के बाद इसका नाम नवाबगंज हो गया.
फाफामऊ विधानसभा सीट से मौजूदा समय में बीजेपी के विक्रमाजीत मौर्य विधायक हैं. उन्होंने 2017 के चुनाव में पूर्व मंत्री और सपा प्रत्याशी अंसार अहमद को 26 हजार से अधिक मतों से हराया. इससे पहले , 2012 में यहां से सपा के अंसार अहमद ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने बसपा के गुरु प्रसाद मौर्य को हराया था. फाफामऊ सीट 2008 के परिसीमन के बाद अस्तित्व में आयी. पहले इस सीट को नवाबगंज विधानसभा सीट के नाम से जाना जाता था.
चुनावी इतिहास के 16 चुनाव में सबसे ज्यादा कांग्रेस प्रत्याशियों की ही जीत हुई है. इस विधानसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के तीन प्रत्याशी चुने गए. इस बार के चुनाव में बीजेपी ने यहां से गुरु प्रसाद मौर्य, सपा ने अंसार अहमद, बसपा ने ओम प्रकाश पटेल और कांग्रेस ने दुर्गेश पांडेय को प्रत्याशी बनाया है.