UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी दंगल जारी है. चौथे चरण के बाद आज पांचवे चरण का मतदान हुआ. प्रयागराज जिले में आने वाले सोरांव विधानसभा सीट पर भी पांचवे चरण में 54 प्रतिशत मतदान हुआ. प्रयागराज जिले में पांच बजे तक 50.89 प्रतिशत मतदान हुआ. प्रयागराज जिले में आलू की खेती और पावर लूम के लिए जानी जाने वाली विधानसभा सोरांव है. यहां पर अच्छे-अच्छे नेताओं को पटकनी मिल चुकी है. 2002 और 2007 के विधानसभा चुनाव को छोड़ दें तो यहां की जनता ने हर बार अपना नेता बदल दिया.
सोरांव (सुरक्षित) विधानसभा सीट से मौजूदा समय में बीजेपी की सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) के जमुना प्रसाद विधायक हैं.उन्होंने 2017 के चुनाव में बसपा की गीता देवी को 17 हजार 735 मतों से पराजित किया था. इससे पहले, 2012 में सपा के सत्यवीर मुन्ना, 2002 और 2007 में बसपा के मो.मुजतबा सिद्दीकी ने जीत हासिल की थी. अपना दल के अध्यक्ष सोनेलाल पटेल 2007 के विधानसभा चुनाव में सोरांव सीट से ही लड़े थे. उस समय बीएसपी के मुस्तफा सिद्दीकी विधायक निर्वाचित हुए थे. सपा के अयूब दूसरे स्थान पर आए थे. सोनेलाल पटेल 24,750 मत के साथ तीसरे स्थान पर आए थे. बाकी प्रत्याशी 10 हजार वोटों के अंदर सिमट गए थे.
यहां तक की मौर्य और पटेल बाहुल्य इस सीट पर 2007 के चुनाव में सोनेलाल पटेल को भी हार का मुंह देखना पड़ा था. इस बार के चुनाव में यहां से बीजेपी की सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) ने जमुना प्रसाद, सपा ने गीता शास्त्री, बसपा ने आनंद भारतीय और कांग्रेस ने मनोज कुमार को प्रत्याशी बनाया है. इस सीट पर पासी समाज के मतदाता सबसे अधिक हैं.