UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी दंगल जारी है. तीसरे चरण के बाद आज चौथे चरण का मतदान हुआ. रायबरेली जिले में आने वाले रायबरेली सदर विधानसभा सीट पर भी चौथे चरण में मतदान हुआ. रायबरेली जिले में शाम पांच बजे तक 58.40 प्रतिशत मतदान हुआ. उत्तर प्रदेश की रायबरेली सदर विधानसभा सीट पर पिछले करीब तीन दशक से एक ही परिवार का कब्जा रहा है, भले ही वह कांग्रेस के प्रतिनिधि के रूप में हो, या पीस पार्टी, भाजपा के टिकट पर हो या निर्दलीय उम्मीवार के तौर पर. यह विधानसभा सीट कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र का हिस्सा है
अदिति सिंह 2017 में कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर निर्वाचित हुई थीं, लेकिन 2021 में कांग्रेस पर हमले करते हुए भाजपा में शामिल हो गई थीं। दोनों परिवारों के बीच इंदिरा गांधी के जमाने से ही पारिवारिक रिश्ते थे. अदिति सिंह इस बार विधानसभा चुनाव में अपने पिता की ‘समृद्ध विरासत’ को केंद्रबिंदु में रखकर चुनाव प्रचार कर रही हैं. अदिति के पिता अखिलेश सिंह की मृत्यु 2019 में कैंसर के कारण हो गई थी.
सपा ने राम प्रताप यादव को प्रत्याशी बनाया है. राम प्रताप यादव 22 महीने जेल में रहे हैं और कुछ महीने पहले ही जमानत पर छूटे हैं. उन्हें एक मजबूत प्रत्याशी माना जा रहा है. कांग्रेस ने सदर सीट से डॉ. मनीष सिंह चौहान को टिकट दिया है. उनकी फैमिली का गांधी परिवार से लंबा नाता रहा है. इस विधानसभा क्षेत्र के शहरी इलाकों में ठाकुर वोटों का वर्चस्व है. जबकि ग्रामीण इलाकों में यादव, मुस्लिम, मौर्य और कुर्मी वोटों का दबदबा माना जाता है.