UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी दंगल जारी है. चौथे चरण के बाद आज पांचवे चरण का मतदान हुआ. रायबरेली जिले में आने वाले सलोन विधानसभा सीट पर भी पांचवे तरण में मतदान हुआ. रायबरेली जिले में शाम पांच बजे तक 56.06 प्रतिशत मतदान हुआ. रायबरेली जिले की पुरानी सीटों में से एक है सलोन विधानसभा सीट. इस सीट पर पहली बार 1957 में चुनाव हुआ था और कांग्रेस के रामप्रसाद और सुनीता चौहान विधायक बनी थीं. 1962 में यहां से एसओसी के पितई विधायक बने. 1967 में कांग्रेस के डीबी सिंह ने यहां कब्जा किया.
2017 में यहां भाजपा ने अपना परचम लहराया था. इस चुनाव में भाजपा प्रत्याशी दल बहादुर ने कांग्रेस के सुरेश चौधरी को 16055 वोट से शिकस्त दी थी. वहीं 2012 में यहां सपा की आशा किशोर विजयी हुई थीं. उन्होंने कांग्रेस के शिवबालक पासी को 20577 वोट से हराया था. 2002 में सपा की आशा किशोर विधायक बनकर विधानसभा पहुंचीं. वहीं 2017 में दल बहादुर एक बार फिर भाजपा से विधायक बने. हाल ही में कोरोना की वजह से उनकी मौत हो गई है.