15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Chunav 2022: सहारनपुर देहात विधानसभा में कैसा रहा मतदान और कितनी रही वोटिंग प्रतिशत, जानें सबकुछ

UP Chunav 2022: पहले चरण के बाद आज दूसरे चरण का मतदान हुआ. सहारनपुर देहात में भी दूसरे चरण का मतदान हुआ. सहारनपुर जिले में 71.13 प्रतिशत मतदान हुआ.

UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी दंगल का ऐलान हो चुका है. पहले चरण के बाद आज दूसरे चरण का मतदान हुआ. सहारनपुर देहात में भी दूसरे चरण में 70.50 प्रतिशत मतदान हुआ. सहारनपुर जिले में 71.13 प्रतिशत मतदान हुआ. इस वि‍धानसभा सीट से कभी बसपा सुप्रीमो मायावती व‍िधायक बनी थी. तो वहीं मौजूदा समय में कांग्रेस के फायरब्रांड नेता मसूद अख्तर की वजह से यह सीट देशभर में चर्च‍ित रही है.

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिला अपने आप में बेहद खास है. यह शहर एक प्रसिद्ध पर्यटन स्‍थल है. सहारनपुर कुटीर उद्योग जैसे लकड़ी की नक्‍काशी के लिए जाना जाता है. वहीं, सहारनपुर में आम और बासमती चावल की भी खूब पैदावर होती है. सहारनपुर का बासमती चावल दुनियाभर में बेहद प्रसिद्ध है.

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में आने वाली सहारनपुर विधानसभा सीट पर हार-जीत का अंतर ज्यादा नहीं रहा है. साल 2017 के चुनाव में कांग्रेस के मसूद अख्तर ने बसपा के जगपाल सिंह को हराया था. मसूद अख्तर ने 12 हजार से ज्यादा मतों के अंतर से बसपा के जगपाल सिंह को चुनाव में मात दी थी.

सहारनपुर देहात सीट पर कितने मतदाता?

  • कुल मतदाता- 3,58,378

  • पुरुष- 1,89,877

  • महिला- 1,68,490

  • फर्स्ट टाइम वोटर- 5,554

2017 के विजेता

  • मसूद अख्तर – कांग्रेस – विजेता – 87,689

  • जगपाल सिंह – बसपा- उपविजेता – 75,365

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें