UP Chunav 2022: गंगोह विधानसभा में कैसा रहा मतदान और कितनी रही वोटिंग प्रतिशत, जानें सबकुछ
UP Chunav 2022: पहले चरण के बाद आज दूसरे चरण का मतदान हुआ. सहारनपुर जिले में आने वाले गंगोह विधानसभा सीट पर भी दूसरे चरण में मतदान हुआ. सहारनपुर जिले में 71.13 प्रतिशत मतदान हुआ.
UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी दंगल का ऐलान हो चुका है. पहले चरण के बाद आज दूसरे चरण का मतदान हुआ. सहारनपुर जिले में आने वाले गंगोह विधानसभा सीट पर 69.96 प्रतिशत दूसरे चरण में मतदान हुआ. सहारनपुर जिले में 71.13 प्रतिशत मतदान हुआ. गंगोह सीट पर साल 2019 में विधानसभा के उपचुनाव भी हुए थे. साल 2019 में हुए उपचुनाव में भी बीजेपी के कैंडिडेट को जीत हासिल हुई थी.
इस बार के विधानसभा चुनाव में गंगोह सीट से बीजेपी ने कीरत सिंह गुर्जर और बसपा ने नोमान मसूद को मैदान में उतारा है. सहारनपुर जिले के पूर्व केंद्रीय मंत्री रशीद मसूद के भतीजे और इमरान मसूद के सगे भाई नोमान मसूद ने लोकदल छोड़कर मायावती में आस्था जताते हुए बसपा का दामन थामा है.
गंगोह को सहारनपुर जिले की राजनीति की राजधानी कहा जाता है. गंगोह सीट पर 3.85 लाख मतदाता हैं. इसमें मुस्लिम मतदाताओं की संख्या 1.25 और दलित वोटर्स की संख्या 70 हजार है. गंगोह के काजी और चौधरी परिवार का चुनाव में अहम भूमिका हमेशा से रही. काजी परिवार से काजी रशीद केंद्र में स्वास्थ्य मंत्री और चौधरी फैमिली के यशपाल सिंह केंद्र में कृषि मंत्री रहे. दोनों दिग्गजों का निधन हो चुका है.
2019 उपचुनाव के विजेता
-
कीरत सिंह – बीजेपी – विजेता – 68,300
-
नोमान मसूद – कांग्रेस – उपविजेता – 62,881
2017 के विजेता
-
प्रदीप कुमार – भाजपा – विजेता – 99,446
-
नोमान मसूद – कांग्रेस – उपविजेता – 61,418