UP Chunav 2022: नकुड़ विधानसभा में कैसा रहा मतदान और कितनी रही वोटिंग प्रतिशत, जानें सबकुछ
UP Chunav 2022: पहले चरण के बाद आज दूसरे चरण का मतदान हुआ. साहारनपुर के नकुड़ में भी आज मतदान हुआ. सहारनपुर जिले में 71.13 प्रतिशत मतदान हुआ.
UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान सपन्न हो चुका है. पहले चरण के बाद आज दूसरे चरण का मतदान हुआ. साहारनपुर के नकुड़ में भी 75.50 प्रतिशत मतदान हुआ. सहारनपुर जिले में 71.13 प्रतिशत मतदान हुआ. इस बार नकुड़ विधानसभा सीट के परिणाम किस पार्टी के लिए खुशी लेकर आएंगे, इसका ऐलान 10 मार्च को रिजल्ट डे के साथ हो जाएगा.
नकुड़ विधानसभा सीट उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में आती है. साल 2017 में नकुड़ विधानसभा में हुए चुनाव में करीब 37 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया था. उस चुनाव में बीजेपी से डॉ. धर्म सिंह सैनी ने कांग्रेस के इमरान मसूद को 4057 वोट के अंतर से हराने में सफलता हासिल की.
दिलचस्प बात यह है कि धर्म सिंह सैनी ने 2017 में बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ा और जीत हासिल की थी. 2012 के विधानसभा चुनाव में धर्म सिंह सैनी ने बसपा के टिकट पर चुनाव लड़कर जीत हासिल की थी. दोनों ही चुनावों में धर्म सिंह सैनी का मुकाबला कांग्रेस के प्रत्याशी इमरान मसूद से ही हुआ था.
2017 में उम्मीदवार
-
डॉ. धर्म सिंह सैनी- भाजपा- विजेता- 94,375
-
इमरान मसूद- कांग्रेस- उपविजेता- 90,318