UP Chunav 2022: शिकोहाबाद विधानसभा में कैसा रहा मतदान और कितनी रही वोटिंग प्रतिशत, जानें सबकुछ
UP Chunav 2022: दूसरे चरण के बाद आज तीसरे चरण का मतदान हुआ. फिरोजाबाद जिले में आने वाले शिकोहाबाद विधानसभा सीट पर भी दूसरे चरण में मतदान हुआ. फिरोजाबाद जिले में 57.41 प्रतिशत मतदान हुआ.
UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी दंगल जारी है. दूसरे चरण के बाद तीसरे दूसरे चरण का मतदान हुआ. फिरोजाबाद जिले में आने वाले शिकोहाबाद विधानसभा सीट पर भी दूसरे चरण में मतदान हुआ. फिरोजाबाद जिले में 57.41 प्रतिशत मतदान हुआ. उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद को कांच नगरी के नाम से भी जाता है. शिकोहाबाद विधानसभा सीट काफी अहम मानी जाती है. इस सीट से चुनाव जीतकर समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता और उत्तर प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव भी विधानसभा पहुंच चुके हैं.
1993 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रहे मुलायम सिंह यादव चुनाव जीतकर विधायक बने थे. 2012 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर समाजवादी पार्टी के ओम प्रकाश वर्मा विधायक बने थे. 2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से भारतीय जनता पार्टी के मुकेश शर्मा चुनाव जीते और विधायक बने.
ये है जातिगत समीकरण
जातिगत आंकड़ों की बात की जाए तो यहां सबसे ज्यादा संख्या में यादव हैं. वहीं दूसरे नंबर पर निषाद आते हैं, जिसके बाद जाटव, मुस्लिम,वैश्य, ब्राह्मण, क्षत्रिय, बघेल, कुशवाह व अन्य जातियां आती हैं.
शिकोहाबाद विधानसभा प्रत्याशी
-
भाजपा- ओमप्रकाश वर्मा
-
सपा- डॉ. मुकेश वर्मा
-
बसपा- डॉ. अनिल कुमार
-
कांग्रेस- शशि शर्मा
-
आप- शैलेंद्र वर्मा
-
एआईएमआईएम- प्रीति मिश्रा
-
भारतीय किसान परिवर्तन पार्टी- राधेश्याम कुशवाहा
-
भारतीय सुभाष सेना- वासुदेव शर्मा