UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी दंगल जारी है. दूसरे चरण के बाद तीसरे दूसरे चरण का मतदान हुआ. हाथरस जिले में आने वाले सिकंदराराऊ विधानसभा सीट पर भी तीसरे चरण में 58.95 प्रतिशत मतदान हुआ. हाथरस जिले में 58.95 प्रतिशत मतदान हुआ. यह विधानसभा क्षेत्र धान उत्पादन के लिए जाना जाता है. यहां सबसे ज्यादा उसर भूमि है. हसायन क्षेत्र गुलाब इत्र, पुरदिलनगर कांच के नग बनाने में पहचान रखता है. सिकंदरा राव क्षेत्र में हर जाति-वर्ग के लोग रहते हैं.
सिकंदरा राऊ विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक वीरेंद्र सिंह राणा हैं. वो 63 साल के हैं. उन्होंने शराब फैक्ट्री में मैनेजर का काम भी किया. 1996 में वीरेंद्र सिंह राणा हाथरस लौट आए. 2012 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से बसपा के कद्दावर नेता रामवीर उपाध्याय चुनाव जीतकर विधायक बने थे. उन्होंने समाजवादी पार्टी के जसपाल सिंह चौहान को हराया था.
इस बार भाजपा ने फिर वीरेंद्र सिंह राना को मैदान में उतारा है. बसपा ने इस सीट से उन्हीं के स्वजातीय अवधेश कुमार सिंह को टिकट दिया है तो सपा ने पिछड़े वर्ग की बघेल जाति के डॉ. ललित बघेल पर दांव लगाया है.
-
यहां ठाकुर जाति के मतदाताओं की बहुलता है.
-
यादव, मुस्लिम, ब्राह्मण, बघेल, अनुसूचित जाति के वोटर्स भी ज्यादा हैं.
-
अनुमानित जातिगण आंकड़े
-
ठाकुर 90 हजार
-
यादव 45 हजार
-
बघेल 35 हजार
-
एससी 40 हजार
-
मुस्लिम 35 हजार
-
ब्राह्मण 15 हजार
-
वैश्य 12 हजार
-
कुल मतदाता- 3,76,798
-
पुरुष- 2,02,507
-
महिला- 1,74,281
-
अन्य- 10