UP Chunav 2022: सीतापुर विधानसभा में कैसा रहा मतदान और कितनी रही वोटिंग प्रतिशत, जानें सबकुछ

UP Chunav 2022: दूसरे चरण के बाद आज तीसरे चरण का मतदान हुआ. सीतापुर जिले में आने वाले सीतापुर सदर विधानसभा सीट पर भी दूसरे चरण में मतदान हुआ. सीतापुर जिले में शाम पांच बजे तक 62.42 प्रतिशत मतदान हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | February 23, 2022 6:11 PM

UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी दंगल जारी है. पहले तीन चरण के बाद आज चौथे चरण का मतदान हुआ. सीतापुर जिले में आने वाले सीतापुर सदर विधानसभा सीट पर भी चौथे चरण में मतदान हुआ. सीतापुर जिले में शाम पांच बजे तक 62.42 प्रतिशत मतदान हुआ. 1951 में परिसीमन आदेश आने के बाद इस विधानसभा क्षेत्र में पहला चुनाव 1952 में हुआ था. साल 2008 में संसदीय और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों का परिसीमन आदेश पारित होने के बाद, निर्वाचन क्षेत्र को पहचान संख्या 146 सौंपी गई थी.

बता दें कि 2017 के चुनाव में भाजपा ने 1993 के बाद इस सीट पर कब्जा करने में सफलता पाई. भाजपा के उम्मीदवार राकेश राठौर ने सपा के राधेश्याम जायसवाल को 24839 वोट से पराजित किया. इस सीट 1996 से 2012 तक कुल 4 बार सपा का और 1980 से 1993 तक और 2017 में यानि कुल 6 बार भाजपा का परचम लहराया है. वहीं चार बार कांग्रेस और एक-एक बार जन संघ और जेएस का कब्जा रहा है. बसपा आज तक एक बार भी इस सीट पर नहीं जीत सकी है. सीतापुर विधानसभा क्षेत्र में अभी तक मुख्य लड़ाई सपा और भाजपा में है. बसपा और कांग्रेस तीसरे और चौथे नंबर के लिए संघर्ष कर रहे हैं.

भाजपा ने राकेश राठौर गुरु को मैदान में उतारा है तो सपा ने पूर्व विधायक एवं नगरपालिका के चेयरमैन राधेश्याम जायसवाल, बसपा ने खुर्शीद अंसारी व कांग्रेस ने शमीना शफीक को प्रत्याशी बनाया है.

Next Article

Exit mobile version