UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी दंगल जारी है. पहले तीन चरण के बाद आज चौथे चरण का मतदान हुआ. सीतापुर जिले में आने वाले बिसवां विधानसभा सीट पर भी चौथे चरण में प्रतिशत मतदान हुआ. सीतापुर जिले में शाम पांच बजे तक 58.39 प्रतिशत मतदान हुआ. पुराना इतिहास देखते हुए यहां से लगातार दोबारा जीतने की चुनौती भाजपा के सामने है. सीतापुर जिले की बिसवां विधानसभा में आजादी के बाद पहला चुनाव सन 1957 में हुआ था. इस चुनाव में कांग्रेस के गनेशी लाल और सुरेश प्रकाश सिंह विधायक बने.
बता दें कि यूपी के सीतापुर जिलेकी बिसवां विधानसभा सीट की राजनीति सबसे अलग है. इस सीट पर 1980 से 1991 तक कांग्रेस का दबदबा था. लेकिन 1993 के बाद से इस सीट से किसी भी पार्टी को लगातार दोबारा जीतने का मौका नहीं मिला. फिलहाल यहां भाजपा काबिज है. 2017 के चुनाव में भाजपा के महेंद्र सिंह ने जीत हासिल की थी. साल 2002 में सपा के रामपाल यादव, 2007 में बसपा से निर्मल यादव, 2012 में सपा से फिर रामपाल यादव और 2017 में महेंद्र सिंह ने जीत हासिल की थी.
बिसवां सीट से भाजपा ने अपने विधायक महेन्द्र सिंह यादव की जगह पूर्व विधायक निर्मल वर्मा को मैदान में उतारा है. अफजाल कौसर इस बार भी सपा प्रत्याशी के रूप में मैदान में हैं. बसपा ने हासिम अली व कांग्रेस ने वंदना भार्गव को मैदान में उतारा है. इस सीट पर भाजपा के बागी सलिल सेठ निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं.