UP Chunav 2022: लहरपुर विधानसभा में कैसा रहा मतदान और कितनी रही वोटिंग प्रतिशत, जानें सबकुछ
UP Chunav 2022: तीसरे चरण के बाद आज चौथे चरण का मतदान हुआ. सीतापुर जिले में आने वाले लहरपुर विधानसभा सीट पर भी चौथे चरण में मतदान हुआ. सीतापुर जिले में शाम पांच बजे तक 58 .39 प्रतिशत प्रतिशत मतदान हुआ.
UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी दंगल जारी है. पहले तीन चरण के बाद आज चौथे चरण का मतदान हुआ. सीतापुर जिले में आने वाले लहरपुर विधानसभा सीट पर भी चौथे चरण में प्रतिशत मतदान हुआ. सीतापुर जिले में शाम पांच बजे तक 58 .39 प्रतिशत प्रतिशत मतदान हुआ.लहरपुर सीतापुर जिले का एक हिस्सा है और सीतापुर लोकसभा क्षेत्र के पांच विधानसभाओं में से एक है. इस विधानसभा क्षेत्र में पहला चुनाव 1957 हुआ था. इस चुनाव में प्रताप भान प्रकाश सिंह निर्दल चुनाव जीते.
लहरपुर विधानसभा क्षेत्र में साल 2017 में बड़ा फेरबदल देखने को मिला था. यहां 10 सालों से काबिज बसपा को भाजपा ने उखाड़ फेंका था. इस चुनाव में भाजपा के सुनील वर्मा ने निकटतम प्रतिद्वंदी दो बार से विधायक बसपा के जसमीर अंसारी को 9118 वोट से चुनाव हराया था. 2007 और 2012 में बसपा से जसमीर अंसारी इस सीट से विधायक बने थे. लहरपुर सीतापुर जिले का एक हिस्सा है और सीतापुर लोकसभा क्षेत्र के पांच विधानसभाओं में से एक है.
लहरपुर सीट पर भाजपा ने अपने मौजूदा विधायक सुनील वर्मा को ही फिर मैदान में उतारा है. बसपा ने इस बार मो. जुनैद अंसारी, सपा ने पूर्व विधायक अनिल वर्मा व कांग्रेस ने अनुपमा द्विवेदी को मैदान में उतारा है. अनिल वर्मा पूर्व में तीन बार सपा से ही विधायक रहे हैं.