UP Chunav 2022: मिश्रिख विधानसभा में कैसा रहा मतदान और कितनी रही वोटिंग प्रतिशत, जानें सबकुछ
UP Chunav 2022: तीसरे चरण के बाद आज चौथे चरण का मतदान हुआ. सीतापुर जिले में आने वाले मिश्रिख विधानसभा सीट पर भी चौथे चरण में मतदान हुआ. सीतापुर जिले में शाम पांच बजे तक 58.39 प्रतिशत मतदान हुआ.
UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी दंगल जारी है. पहले तीन चरण के बाद आज चौथे चरण का मतदान हुआ. सीतापुर जिले में आने वाले मिश्रिख विधानसभा सीट पर भी चौथे चरण में प्रतिशत मतदान हुआ. सीतापुर जिले में शाम पांच बजे तक 58.39 प्रतिशत मतदान हुआ. मिश्रिख विधानसभा सीट धार्मिक के साथ-साथ राजनीतिक रूप से भी अपना महत्वपूर्ण स्थान रखती है. हिंदुओं के प्रमुख तीर्थ स्थल के रूप में मिश्रिख को जाना जाता है. वहीं यहां पर हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन पूजन के लिए पहुंचते हैं.
इस सीट को समाजवादी पार्टी का गढ़ कहा जाता है. मगर साल 2017 के चुनाव में बीजेपी ने इस सीट पर जीत दर्ज कर कमल खिलाया था. उत्तर प्रदेश राज्य के मिश्रिख विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान में भाजपा के राम कृष्ण भार्गव हैं. 2017 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में राम कृष्ण भार्गव ने बसपा के मनीष कुमार रावत को हराया था. राम कृष्ण भार्गव को 39.7 फीसदी वोट मिले थे.
सीतापुर की मिश्रिख विधानसभा सीट एक सुरक्षित सीट के तौर पर जानी जाती है. इस सीट पर 3,44,981 मतदाता हैं. इस सीट पर दलित मतदातओं की संख्या अधिक है, लेकिन इसके बावजूद भी बसपा अभी तक जीत दर्ज नहीं कर सकी है. वहीं, सपा की इस सीट पर मजबूत पकड़ है.
मिश्रिख सुरक्षित सीट पर भाजपा ने अपने मौजूदा विधायक रामकृष्ण भार्गव को ही फिर मैदान में उतारा है. बसपा ने इस बार इंजीनियर श्याम किशोर को प्रत्याशी बनाया है तो सपा ने यह सीट अपने सहयोगी दल सुभासपा को दे दी है. सुभासपा ने इस सीट से मनोज राजवंशी को और कांग्रेस ने सुभाष राजवंशी को मैदान में उतारा है.