UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी दंगल जारी है. पहले तीन चरण के बाद आज चौथे चरण का मतदान हुआ. सीतापुर जिले में आने वाले सिधौली विधानसभा सीट पर भी चौथे चरण में प्रतिशत मतदान हुआ. सीतापुर जिले में शाम पांच बजे तक 58.39 प्रतिशत मतदान हुआ. यह सीट मोहनलालगंज संसदीय क्षेत्र में आती है. इस विधानसभा सीट पर 1957 में पहली बार चुनाव हुआ था और कांग्रेस के तारा चन्द्र माहेश्वरी विधायक बने थे. वहीं 1967 में बीजेएस के एम. दिन विधायक बने थे. इसके बाद कांग्रेस के टिकट पर 1969 और 1974 में लगातार दो बार श्यामलाल रावत विधायक बने.
साल 2017 में इस सीट से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार हरगोविंद भार्गव जीते और विधायक बने. उन्हें कुल 78506 वोट मिले. समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार मनीष रावत कुल 75996 मतों के साथ दूसरे स्थान पर रहे. वर्ष 2012 में सिधौली विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार मनीष रावत इस सीट से जीते और विधायक बने. बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार डॉ हरगोविंद भार्गव कुल 67083 मतों के साथ दूसरे स्थान पर रहे.
डॉ. भार्गव इस बार सपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में हैं तो मनीष रावत को भाजपा ने अपना प्रत्याशी बना दिया है. बसपा ने यहां से डॉ. पुष्पेन्द्र पासी व कांग्रेस ने कमला रावत को उम्मीदवार बनाया है. डॉ. भार्गव वर्ष 2007 में भी बसपा से विधायक रहे हैं तो मनीष रावत वर्ष 2012 में सपा से विधायक रहे हैं.