UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी दंगल जारी है. चौथे चरण के बाद आज पांचवे चरण का मतदान हुआ. सुल्तानपुर जिले में आने वाले इसौली विधानसभा सीट पर भी पांचवे तरण में मतदान हुआ. सुल्तानपुर जिले में शाम पांच बजे तक 54.91 प्रतिशत मतदान हुआ. विधानसभा इसौली के इतिहास में आजादी के बाद से अब तक भाजपा का कोई नेता प्रतिनिधित्व नहीं कर सका है. इसौली विधानसभा सीट पर पहला चुनाव 1952 में हुआ था. इस चुनाव में मतदाताओं ने नाजिम अली को विधायक चुना. 1980 के चुनाव में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्रीपति मिश्र यहां से विधायक बने. चुनाव जीतने के बाद श्रीपति मिश्र सत्ता में रहते हुए वर्ष 1982 में प्रदेश के मुख्यमंत्री बने.
इसौली विधानसभा सीट पर आज तक बीजेपी को जीत नहीं मिली है. मौजूदा समय में यहां से सपा के अबरार अहमद विधायक हैं. उन्होंने 2017 के चुनाव में बीजेपी के ओमप्रकाश पांडेय को चार हजार से अधिक मतों से हराया था. अबरार अहमद 2012 में भी विधायक निर्वाचित हुए थे. 012 में भी अबरार अहमद ने सपा के सिंबल पर पीईसीपी के यशभद्र सिंह को 13941 वोट से शिकस्त दी थी. उनसे पहले 2007 में बसपा के टिकट पर और 2002 में सपा के टिकट पर इंद्रभद्र सिंह, 1996 में बसपा के जय नारायण तिवारी विधायक बने.
2017 के चुनाव में सपा के अबरार अहमद ने भाजपा के ओम प्रकाश पांडे को कड़ी टक्कर के बाद 4241 वोट से चुनाव हरा दिया. इसौली सीट से इस बार बीजेपी ने ओम प्रकाश पांडेय, सपा ने मोहम्मद ताहिर खान, बसपा ने यशभद्र सिंह और कांग्रेस ने बृजमोहन यादव को प्रत्याशी बनाया है.