UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी दंगल जारी है. तीसरे चरण के बाद आज चौथे दूसरे चरण का मतदान हुआ. उन्नाव जिले में आने वाले संडीला विधानसभा सीट पर भी चौथे चरण में मतदान हुआ. उन्नाव जिले में शाम पांच बजे तक 54.05 प्रतिशत मतदान हुआ. उन्नाव के राजनीति के क्षेत्र में एक ही परिवार की महत्वपूर्ण भूमिका है. मनोहर लाल ने इस सीट पर तीन बार जीत हासिल की है जिसमें लोकदल, जनता दल और सपा शामिल हैं. इसके बाद मनोहर लाल के दो बेटे दीपक कुमार और रामकुमार ने सदर सीट से विधानसभा का नेतृत्व किया है.
2002 में बसपा के कुलदीप सिंह ने इस सीट पर कब्जा किया. वहीं 2007 से 2012 तक दीपक कुमार सपा के सिंबल पर विधायक रहे. वहीं दीपक कुमार की मौत के बाद उपचुनाव में उनकी पत्नी मनीषा दीपक सपा लड़ी लेकिन भाजपा के पंकज गुप्ता ने उन्हें हरा दिया. वहीं 2017 के चुनाव में भी सपा प्रत्याशी मनीषा दीपक को हराकर पंकज गुप्ता लगातार दोबार विधायक बने.
उन्नाव सदर विधानसभा में कुल मतदाता 4,09,053 हैं. यहां पिछली बार 60.5 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. कुल 10 प्रत्याशी इस बार चुनावी मैदान में हैं. बीजेपी ने पंकज गुप्ता, सपा ने डॉ. अभिनव कुमार, बसपा ने देवेंद्र सिंह और कांग्रेस ने आशा सिंह को प्रत्याशी बनाया है.