UP Chunav 2022: बांगरमऊ विधानसभा में कैसा रहा मतदान और कितनी रही वोटिंग प्रतिशत, जानें सबकुछ
UP Chunav 2022: तीसरे चरण के बाद आज चौथे चरण का मतदान हुआ. उन्नाव जिले में आने वाले बांगरमऊ विधानसभा सीट पर भी दूसरे चरण में मतदान हुआ. उन्नाव जिले में शाम पांच बजे तक 54.05 प्रतिशत मतदान हुआ.
UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी दंगल जारी है. तीसरे चरण के बाद आज चौथे दूसरे चरण का मतदान हुआ. उन्नाव जिले में आने वाले बांगरमऊ विधानसभा सीट पर भी चौथे चरण में मतदान हुआ. उन्नाव जिले में शाम पांच बजे तक 54.05 प्रतिशत मतदान हुआ. बांगरमऊ (Bangarmau Assembly Seat) उन्नाव लोकसभा क्षेत्र के छह विधानसभा क्षेत्रों में से एक है. यहां 1962 में पहला विधानसभा चुनाव हुआ था. इस चुनाव में कांग्रेस के सेवाराम विधायक बने थे. 1967 में जनसंघ के एस गोपाल विधानसभा पहुंचे. 1969 में कांग्रेस ने पहली बार जीत दर्ज की और गोपीनाथ दीक्षित विधायक बने. वहीं 1974 में बीकेडी के राघवेंद्र सिंह ने जीत दर्ज की.
2007 में इस सीट पर समाजवादी पार्टी (SP) के टिकट पर कुलदीप सिंह सेंगर की एंट्री हुई. और उन्होंने यहां से चुनाव जीतकर पहल बसपा (BSP) से यह सीट छीन ली. हालांकि 2012 में सपा ने कुलदीप सिंह को टिकट न देकर बदलू खान को मैदान में उतारा और विधायक बनाया. इसके बाद कुलदीप सिंह ने सपा छोड़ भाजपा (BJP) का दामन थाम लिया और इस सीट पर भाजपा को पहली बार जीत दिलाई. लेकिन कुलदीप सेंगर को दुष्कर्म मामले में आजीवन कारावास की सजा हुई और उन्हें विधायक पद से हाथ धोना पड़ा. इसके बाद 2020 में हुए उपचुनाव में यहां से भाजपा के ही श्रीकांत कटियार ने जीत दर्ज की.
बांगरमऊ विधानसभा में कुल मतदाता 3,57,017 हैं. यहां पिछली बार 59.8 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. कुल 10 प्रत्याशी इस बार चुनावी मैदान में हैं. बीजेपी ने श्रीकांत कटियार, सपा ने मुन्ना अल्वी, बसपा ने रामकिशोर पाल और कांग्रेस ने आरती बाजपेयी को प्रत्याशी बनाया है.