UP Chunav 2022: मोहान विधानसभा में कैसा रहा मतदान और कितनी रही वोटिंग प्रतिशत, जानें सबकुछ

UP Chunav 2022: तीसरे चरण के बाद आज चौथे चरण का मतदान हुआ. उन्नाव जिले में आने वाले मोहान विधानसभा सीट पर भी दूसरे चरण में मतदान हुआ. उन्नाव जिले में शाम पांच बजे तक 54.05 प्रतिशत मतदान हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | February 23, 2022 6:35 PM

UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी दंगल जारी है. तीसरे चरण के बाद आज चौथे दूसरे चरण का मतदान हुआ. उन्नाव जिले में आने वाले मोहान विधानसभा सीट पर भी चौथे चरण में मतदान हुआ. उन्नाव जिले में शाम पांच बजे तक 54.05 प्रतिशत मतदान हुआ. इस विधानसभा क्षेत्र के तहत नवाबगंज, हसनगंज विकासखंड आते हैं. ये विधानसभा क्षेत्र सई नदी के किनारे बसा है. यूपी की राजधानी लखनऊ की सीमा से सटी इस विधानसभा सीट के तहत तीन नगर पंचायतें आती हैं- मोहान, औरास और नवाबगंज नगर पंचायत.

2007 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने मस्तराम को फिर मैदान में उतारा. लेकिन यहां बसपा के उम्मीदवार राधेलाल ने जीत दर्ज की और मस्तराम हैट्रिक लगाने से चूक गए. 2007 के बाद बसपा से राधेलाल ने 2012 में भी अपना परचम लहराया. 2017 में बसपा उम्मीदवार राधेलाल हैट्रिक बनाने की कगार पर खडे़ थे लेकिन भाजपा उम्मीदवार बृजेश रावत ने 54095 हजार वोटों से धमाकेदार जीत दर्ज की. 2017 विधानसभा चुनाव में चली मोदी लहर में बसपा प्रत्याशी राधेलाल के जीत की हैट्रिक लगाने का सपना पूरा नहीं हुआ.

मोहान (सुरक्षित) विधानसभा में कुल मतदाता 3,42,702 हैं. यहां पिछली बार 62.71 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. कुल 9 प्रत्याशी इस बार चुनावी मैदान में हैं. बीजेपी ने बृजेश कुमार रावत, सपा ने डॉ.आंचल वर्मा, बसपा ने सेवकलाल रावत और कांग्रेस ने मधु रावत को प्रत्याशी बनाया है.

Next Article

Exit mobile version