UP Chunav 2022: पुरवा विधानसभा में कैसा रहा मतदान और कितनी रही वोटिंग प्रतिशत, जानें सबकुछ
UP Chunav 2022: तीसरे चरण के बाद आज चौथे चरण का मतदान हुआ. उन्नाव जिले में आने वाले पुरवा विधानसभा सीट पर भी दूसरे चरण में मतदान हुआ. उन्नाव जिले में शाम पांच बजे तक 54.05 प्रतिशत मतदान हुआ.
UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी दंगल जारी है. तीसरे चरण के बाद आज चौथे दूसरे चरण का मतदान हुआ. उन्नाव जिले में आने वाले पुरवा विधानसभा सीट पर भी चौथे चरण में मतदान हुआ. उन्नाव जिले में शाम पांच बजे तक 54.05 प्रतिशत मतदान हुआ. पुरवा उत्तर प्रदेश की महत्वपूर्ण विधानसभा सीट है. यह सीट समाजवादी पार्टी का गढ़ मानी जाती है. हालांकि 2017 में बसपा ने जीत दर्ज की थी. लेकिन 1993 से लेकर 2012 तक यह सीट समाजवादी पार्टी के पास ही रही है.
2017 के विधानसभा चुनाव में बसपा का वैसे तो पूरे प्रदेश में प्रदर्शन ठीक नहीं रहा लेकिन पुरवा सीट से अपने प्रत्याशी को जीत दिलाने में सफल रही. वर्तमान में यह सीट बसपा के उम्मीदवार अनिल सिंह की है, जिन्होंने 2017 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार उत्तम चंद्र को हराया था. इस सीट पर 1996 में सपा ने उदयराज को मैदान में उतारा, जिसके बाद वह 2002, 2007 और 2012 तक लगातार चार बार विधायक रहे.
पुरवा विधानसभा में कुल मतदाता 4,15,115 हैं. यहां पिछली बार 62.79 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. कुल 13 प्रत्याशी इस बार चुनावी मैदान में हैं. बीजेपी ने अनिल सिंह, सपा ने उदयराज यादव, बसपा ने विनोद त्रिपाठी और कांग्रेस ने उरूसा राना को प्रत्याशी बनाया है.