UP Chunav 2022: अजगरा विधानसभा में कैसा रहा मतदान और कितना रहा वोटिंग प्रतिशत, जानें सबकुछ

UP Chunav 2022: छठे चरण के बाद आज सातवें और अंतिम चरण का मतदान हुआ. वाराणसी जिले में आने वाले अजगरा विधानसभा सीट पर भी छठे चरण में मतदान हुआ. वाराणसी जिले में 58.80 प्रतिशत मतदान हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | March 7, 2022 8:43 PM

UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी दंगल जारी है. छठे चरण के बाद आज सातवें और अंतिम चरण का मतदान हुआ. वाराणसी जिले में आने वाले अजगरा विधानसभा सीट पर सातवें चरण में शाम पांच बजे तक 52.1 प्रतिशत मतदान हुआ. वाराणसी जिले में 58.80 प्रतिशत मतदान हुआ. वाराणसी की भी 8 विधानसभा सीटों पर मतदान खत्म हो गया. मौजूदा समय में यहां की सभी छह सीटों पर भारतीय जनता पार्टी, जबकि एक- एक सीट पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी और अपना दल (सोनेलाल) का कब्जा है.

अजगरा विधानसभा सीट को पिंडरा, सैदपुर,शिवपुर विधानसभा के हिस्से को काट कर बनाया गया. 2012 के परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई अजगरा विधानसभा में बसपा के त्रिभुवन राम पहली बार विधायक बने थे. 2017 में इस सीट पर भाजपा गठबंधन में शामिल सुभासपा के कैलाश सोनकर ने जीत दर्ज की थी. इस बार के चुनाव में बीजेपी ने त्रिभुवन राम, सपा ने सुनील सोनकर, बसपा ने रघुनाथ चौधरी और कांग्रेस ने आशा देवी को प्रत्याशी बनाया है.

अजगरा सीट का सियासी इतिहास

अजगरा विधानसभा सीट को पिंडरा, सैदपुर और शिवपुर विधानसभा के हिस्से को काट कर बनाया गया. 2012 के परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई अजगरा विधानसभा में बसपा के त्रिभुवन राम पहली बार विधायक बने थे. 2017 में इस सीट पर भाजपा गठबंधन में शामिल सुभासपा के कैलाश सोनकर ने जीत दर्ज की थी.

अजगरा विधानसभा में मतदाता

कुल मतदाता- 3,68,938

पुरुष- 1,97,001

महिला- 1,71,926

थर्ड जेंडर- 11

Next Article

Exit mobile version