UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी दंगल जारी है. छठे चरण के बाद आज सातवें और अंतिम चरण का मतदान हुआ. वाराणसी जिले में आने वाले अजगरा विधानसभा सीट पर सातवें चरण में शाम पांच बजे तक 53.4 प्रतिशत मतदान हुआ. वाराणसी जिले में 58.80 प्रतिशत मतदान हुआ. वाराणसी की भी 8 विधानसभा सीटों पर मतदान खत्म हो गया. मौजूदा समय में यहां की सभी छह सीटों पर भारतीय जनता पार्टी, जबकि एक- एक सीट पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी और अपना दल (सोनेलाल) का कब्जा है.
पिंडरा विधानसभा सीट से इस समय बीजेपी के अवधेश सिंह विधायक हैं. उन्होंने 2017 में बसपा के बाबूलाल को 36,849 मतों से हराया. 2017 में यहां 59.67 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस बार के चुनाव में यहां से बीजेपी ने डॉक्टर अवधेश सिंह, अपना दल (कमेरावादी) ने राजेश पटेल, बसपा ने बाबू लाल पटेल और कांग्रेस ने अजय राय को प्रत्याशी बनाया है.
बनारस में चुनाव इसलिए भी चर्चित है क्योंकि काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनने के बाद पहली बार वहां पर कोई चुनाव हो रहा है और पीएम नरेंद्र मोदी बनारस से ही सांसद हैं। बनारस की पिंडरा विधानसभा सीट से कांग्रेस के अजय राय उम्मीदवार हैं. अजय राय 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में पीएम के खिलाफ भी चुनाव लड़ चुके हैं.