UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी दंगल जारी है. छठे चरण के बाद आज सातवें और अंतिम चरण का मतदान हुआ. वाराणसी जिले में आने वाले रोहनिया विधानसभा सीट पर सातवें चरण में शाम पांच बजे तक 52.6 प्रतिशत मतदान हुआ. वाराणसी जिले में 58.80 तक प्रतिशत मतदान हुआ. वाराणसी की भी 8 विधानसभा सीटों पर मतदान खत्म हो गया. मौजूदा समय में यहां की सभी छह सीटों पर भारतीय जनता पार्टी, जबकि एक- एक सीट पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी और अपना दल (सोनेलाल) का कब्जा है.
रोहनिया विधानसभा सीट से इस समय बीजेपी के सुरेंद्र नारायण सिंह विधायक हैं. उन्होंने सपा के महेंद्र सिंह पटेल को 57, 553 मतों से हराया. रोहनिया में 2017 में 61.64 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस बार के चुनाव में यहां से बीजेपी की सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) ने सुनील पटेल, सपा की सहयोगी अपना दल (कमेरावादी) ने अभय पटेल, बसपा ने अरुण सिंह पटेल और कांग्रेस ने राजेश्वर पटेल को प्रत्याशी बनाया है. 2012 में अनुप्रिया पटेल को जीत मिली थी, लेकिन 2014 में उनके लोकसभा सदस्य बनने के बाद यहां उपचुनाव हुआ, जिसमें सपा के सुरेंद्र सिंह पटेल ने जीत दर्ज की थी.
-
रोहनिया विधानसभा में मतदाता
-
कुल मतदाता- 4,00,053
-
पुरुष- 2,22,007
-
महिला- 1,78,021
-
थर्ड जेंडर- 25