UP Chunav 2022: अयोध्या के बाद मथुरा पर चुनाव का दारोमदार, क्या ‘कन्हैया’ लगाएंगे BJP की नैया पार?
यूपी विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग किसी भी वक्त तारीखों का ऐलान कर सकता है. इस बीच बीजेपी ने भी अपना चुनावी एजेंडा सेट कर दिया है. इस रिपोर्ट में जानें क्या है बीजेपी की चुनावी तैयारी...
UP Chunav 2022: यूपी विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही राजनीति अपने चरम पर पहुंच गई है. चुनाव आयोग किसी भी वक्त तारीखों का ऐलान कर सकता है. चुनाव से पहले सभी पार्टियां वोटबैंक की बढ़त बनाने में जुटी हुई है. ऐसे में कोई रोजगार के नाम पर तो कोई धर्म के नाम पर राजनीतिक पासे फेंक कर एक बड़े वोटबैंक को अपने पाले में लाने की कोशिश में लगा है. इस बार के चुनाव में बीजेपी के नेताओं की ओर से मथुरा को लेकर लगातार दिए जा रहे बयानों ने बीजेपी के चुनावी एजेंडे का खुलासा कर दिया है. आइए समझते हैं क्या है मथुरा को लेकर बीजेपी की तैयारी…
मथुरा के नाम पर चुनाव लड़ेगी बीजेपी?
दरअसल, बीजेपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और राज्यमंत्री संजीव बालियान के बयानों ने मथुरा को लेकर चल रही सुगबुगाहट को शक में बदल दिया, इस बायन के बाद राजनीतिक सरगर्मी भी तेज हो गई. राजनीतिक जानकारों का कहना है कि, बीजेपी यूपी चुनाव में धर्म के नाम पर एक बड़े वोटबैंक को अपने पाले में लाने की तैयाीर में है. दरअसल, केशव प्रसाद मौर्य ने अपने एक ट्वीट के जरिए यूपी की जनता को संदेश देते हुए कहा कि, ‘अयोध्या काशी भव्य मंदिर निर्माण जारी है मथुरा की तैयारी है.’
केशव प्रसाद मौर्य ने बताया बीजेपी का मुद्दा?
सवाल उठता है कि केशव प्रसाद मौर्य ने चुनाव से पहले ये बयान क्यों दिया, क्या ये महज एक चुनावी बयान था, अगर चुनावी बयान था, तो राज्यमंत्री संजीव बालियान ने क्यों मथुरा के मंदिर-मस्जिद मुद्दे को दोहराया. राजनीतिक जानकारों की मानों तो बीजेपी अयोध्या की तरह ही मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि के मुद्दे को भविष्य में हवा दे सकती है.
Also Read: UP Chunav 2022: चुनाव से पहले PM मोदी की यूपी पर नजर, 10 दिन में 4 दौरे, हजारों करोड़ की देंगे सौगात
मथुरा में जल्द शुरू होगा मंदिर निर्माण का कार्य- संजीव बालियान
हाल ही में केंद्रीय पशुधन राज्यमंत्री संजीव बालियान के द्वारा मथुरा में किया गया दावा बीजेपी की चुनावी रणनीति का बहुत हद तक खुलासा करता नजर आ रहा है. उन्होंनें कहा कि, ‘अब पश्चिम का जो हिस्सा बचा हुआ था वह भी श्रीकृष्ण की कृपा से जल्द ही जनता को समर्पित होगा. राधारानी का आशीर्वाद मिला तो श्रीकृष्ण जन्मस्थान का भव्य निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होगा.’
क्या अयोध्या, काशी के बाद मथुरा की बारी है?
राजनीतिक जानकारों की मानें तो अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण बीजेपी के लिए मील का पत्थर साबित हुआ है. इससे बीजेपी ने जनता के बीच एक संदेश दिया है कि जो वादा पार्टी करती है, उसे पूरा भी किया जाता है. काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर का लोकार्पण कर बीजेपी ने अपने इस दावे को और मजबूत कर दिया. दरअसल, अयोध्या और काशी को लेकर बीजेपी ने जनता के बीच एक बड़ा संदेश ये भी दिया है कि बिना किसी सांप्रदायिक सद्भाव को नुकसान पहुंंचाए पार्टी ने कहा वो करके दिखाया है
Also Read: UP Chunav 2022: खत्म हुआ किसान आंदोलन, क्या कृषि कानूनों की वापसी से चुनाव में बीजेपी को फायदा होगा?
क्या सीएम योगी मथुरा से चुनाव लड़ेंगे?
दरअसल, बीजेपी ने यूपी विधानसभा चुनाव से पहले सरकार की योजनाओं को भी जनता के बीच लाने की पूरी तैयारी कर ली है. 19 दिसंबर को पहले जहां गृह मंत्री अमित शाह ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ का शुभारंभ करने वाले थे, अब उनकी जगह सीएम योगी यात्रा का शुभारंभ करेंगे. यह भाजपा की दूसरी जन आशीर्वाद यात्रा है जोकि मथुरा से शुरू होगी. खास बात यह है कि सीएम का मथुरा में यह 19वां दौरा है. राजनीतिक गलियारों में एक चर्चा यह भी है कि योगी इस बार मथुरा से ही विधानसभा चुनवा लड़ेंगे. हालांकि, पार्टी की और से ऐसा कोई भी आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.
Also Read: UP Chunav 2022: यूपी आए राहुल गांधी ने क्यों बनाई सियासत से दूरी, वजह कहीं 2019 से तो नहीं है जुड़ी, पढ़ें
क्या सिर्फ धर्म के नाम पर वोट मांगेगी बीजेपी?
यूपी चुनाव में बीजेपी सिर्फ काशी और अयोध्या के नाम पर वोट नहीं मांगेगी, बल्कि यूपी के विकास की एक बड़ी लिस्ट भी बीजेपी का पास है, फिर चाहे वह काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण की बात हो, या फिर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के उद्धघाटन हो या फिर, सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का लोकर्पण, गोरखपुर एम्स, खाद कारखाना, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास, नोएडा फिल्म सिटी या फिर कुशीनगर एयरपोर्ट की बात हो, इसके अलावा बीजेपी सरकार चुनाव से पहले और भी कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने जा रही है. इन विकास योजनाओं के सहारे प्रदेश की जनता को साफ संदेश देने की कोशिश की जा रही है कि, प्रदेश में विकास की रफ्तार इसी तरह जारी रहेगी, और इन्हीं के नाम पर बीजेपी जनता के बीच जाएगी.
Posted by Sohit sharma