UP Assembly Elections 2022: देश के सबसे बड़े चुनावी दंगल यूपी विधानसभा के पहले चरण चुनाव के पहले दल बदल की राजनीति जोरों पर है. शनिवार को वाराणसी के रोहनिया स्थित भाजपा के काशी क्षेत्र कार्यालय पर कांग्रेस सपा सहित अन्य पार्टियों के 15 नेताओं ने बीजेपी पार्टी को ज्वाइन किया, जो वाराणसी अमेठी प्रयागराज सहित अलग-अलग जिलों से आते हैं. इस कार्यक्रम के दौरान पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेई काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव सहित कई क्षेत्रीय नेता मौजूद रहे.
भाजपा ज्वाइन करने वालों में कांग्रेस पार्टी की तरफ से डॉक्टर हर्षवर्धन सिंह, शैलेंद्र पांडे मधुकर सपा की तरफ से धर्मेश्वर सिंह , और अन्य पार्टियों से कुल दर्जनों नेता शामिल हुए. इस दौरान बीजेपी के पदाधिकारियों ने उनका माला पहनाकर स्वागत किया और भाजपा की सदस्यता दिलाई . इस दौरान मीडिया से बातचीत करने पर उन्होंने सभी जॉइन नेताओ को साफ सुथरी छवि से जोड़ते हुए अन्य दलों द्वारा लगाए जा रहे किसी भी प्रकार के उनके आपराधिक इतिहास को नकार दिया. मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि कांग्रेस सेना के मुद्दों की बात कर रही ये उसे शोभा नही देता. उस पार्टी का सेना से क्या लेना देना जिस पार्टी ने सेना के सर्जिकल स्ट्राइक को भी फर्जी बताने का काम किया था।
ऐसी पार्टी सेना पर सवाल करने की हकदार नही है. ममता बनर्जी के काशी में आकर चुनाव प्रचार करने की बात पर लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने कहा कि हम उनसे आग्रह करते हैं कि चुनाव भी लड़ ले। ओवैसी द्वारा सरकार बनने के दावे पर कहा कि ये तो समय बतायेगा कि ओवैसी अखाड़े में जो ताल ठोक रहे हैं पहलवान पिटेगा या पहलवान सरकार बनाएगा, लेकिन हमने हैदराबाद में ताल ठोकी थी और 3 से 33 सभासद जिताकर आये थे। बीजेपी में अन्य दलों के लोगो की जोईनिंग को लेकर लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि बीजेपी पूरी इंक्वायरी कराकर पार्टी जॉइन करा रही हैं थाने तक इंक्वायरी कर रही है यदि आपराधिक इतिहास पता चल जा रहा है तो जोईनग से पीछे हट जा रही बीजेपी.
बीजेपी में ओमप्रकाश राजभर की वापसी होगी इसके जवाब में बाजपेयी ने कहा कि अभी ये काल्पनिक प्रश्न है इसका उत्तर देने की जरुरत नहीं है. कांग्रेस और सपा द्वारा ये कहा जाता है कि बीजेपी अपने नेताओं की टिकट मांगने पर उस उपेक्षा में आपका भी नाम आता है , इसके जवाब में बाजपेयी ने कहा कि अगर किसी ने टिकट मांगा हो और न मिला हो तब तो ये बात हो भी जहाँ तक मेरी पार्टी द्वारा उपेक्षा करने की बात यदि की जा रही हैं तो मैं बता दु की 6 महीने पहले मैंने पार्टी को लिखकर दे दिया था कि मैं अब कोई चुनाव नही लड़ूंगा न ही मेरे परिवार का कोई टिकट मांगेगा. ये जो मिसाल मैंने कायम की है अन्य नेताओं को उसका अनुसरण करना चाहिए.