Loading election data...

कानपुर में सुरक्षा के बावजूद स्ट्रांग रूम में घुसा युवक, सपा प्रत्याशी ने लगाया EVM में छेड़छाड़ का आरोप

UP Election 2022: बता दें कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक दिन पहले ईवीएम की सुरक्षा बढ़ाने के लिए सपा गठबंधन के प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं से अपील की थी.

By Prabhat Khabar News Desk | March 2, 2022 8:37 AM

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में छठे चरण के लिए मंगलवार की शाम छह बचे प्रचार का शोर थम गया. छठे चरण में 10 जिलों की 57 सीटों पर 3 मार्च को मतदान होना है। इस चरण में सीएम योगी की सीट और जिले गोरखपुर में भी मतदान होना है. इसके अलावा भाजपा से सपा में आए स्वामी प्रसाद मौर्य की सीट फाजिलनगर में वोटिंग होगी। इन दोनों सीटों पर सभी की नजरें टिकी रहेंगी. पहले पांच चरण का मतदान पूरा हो चुका है और उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो चुकी है. वहीं समाजवादी पार्टी EVM के छेड़छाड़ का आरोप लगातार लगा रही है.

https://twitter.com/RachnaSinghSP/status/1498843371846000640

कानपुर की बिल्हौर से सपा प्रत्याशी रचना सिंह ने EVM से छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में CCTV फुटेज शेयर किया है. जिसमें दिखाई दे रहा कि स्ट्रांग रूम के बाहर सुरक्षा में जवान तैनात हैं, लेकिन एक युवक बार-बार स्ट्रांग रूम के अंदर जा रहा है. रचना सिंह ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग और जिला पुलिस-प्रशासन से की है.

Also Read: स्वामी प्रसाद के काफिले पर हमले मामले में नया मोड़, भाजपा सांसद संघमित्रा नामजद, पार्टी ले सकती है एक्शन

बता दें कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक दिन पहले ईवीएम की सुरक्षा बढ़ाने के लिए सपा गठबंधन के प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं से अपील की थी. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अखिलेश ने लिखा, ‘लखनऊ में सभी के लिए प्रतिबंधित ईवीएम स्ट्रांग रूम में एक सरकारी अधिकारी के घुसने का प्रयास बेहद गंभीर मामला है. सपा-गठबंधन के सभी प्रत्याशियों, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से अपील है कि वो सभी जगह ईवीएम स्ट्रांग रूम की निगरानी बढ़ा दें… जब तक गिनवाई नहीं-तब तक ढिलाई नहीं’.

बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने भी मंगलवार को कहा था कि लखनऊ के रमाबाई मैदान के स्ट्रांग रूम से ईवीएम मशीन के साथ छेड़खानी की जा रही है. बसपा इस मामले का पुरजोर विरोध करती है. चुनाव आयोग इस मामले को संज्ञान में लेकर जल्द से जल्द कार्रवाई करे.

Next Article

Exit mobile version