UP Chunav 2022: मंत्री-विधायक बीजेपी छोड़ सपा में जाने को बेताब, यूपी में चुनावी बयार में दलबदल का दौर
यूपी विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी बीजेपी का पलड़ा सबसे भारी माना जा रहा है. इसके बावजूद उसके मंत्रियों और विधायकों में पार्टी छोड़ने की आपाधापी मची हुई है. बीजेपी से मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी में शामिल होने वालों के नाम सबसे ज्यादा है.
UP Chunav 2022: यूपी में विधान सभा चुनाव की तिथियों की घोषणा को साथ ही नेताओं का मन बदलने लगा है. बीजेपी सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या के इस्तीफे और समाजवादी पार्टी में शामिल होने की अटकलों ने दलबदल में तेजी ला दी है. बहुत से माननीय सत्ता सुख उठाने के बाद कमल छोड़ साइकिल की सवारी करने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं.
यूपी विधानसभा चुनाव में अभी तक बीजेपी का पलड़ा सबसे भारी माना जा रहा है. इसके बावजूद उसके मंत्रियों और विधायकों में पार्टी छोड़ने की आपाधापी मची हुई है. खासतौर से मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी में जाने के लिए बीजेपी में अभी तक खुद को असहज पाने वाले विधायकों और नेताओं लंबी फेहरिस्त है.
Also Read: UP Election 2022: सीएम योगी सहित कई दिग्गज आज करेंगे उम्मीदवारों का चयन, BJP नेताओं की धड़कनें तेज
बीजेपी से रूठ कर सपा में जाने वाले विधायकों में सीतापुर के विधायक राकेश राठौर का नाम भी है. लंबे समय से वह बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से नाराज चल रहे थे. बीच-बीच में उनके कई ऑडियो भी वायरल हुए थे, जिनमें वह जमकर सीएम योगी आदित्यनाथ सहित बीजेपी के बड़े नेताओं को खिलाफ बोल रहे थे. आखिरकार उनका बीजेपी के प्रति आक्रोश सपा में आकर शांत हो गया.
इसके अलावा बहराइच के नानपारा से विधायक माधुरी वर्मा ने बीजेपी को छोड़कर साइकिल की सवारी कर ली है. बदायूं की बिल्सी विधानसभा से बीजेपी विधायक राधा कृष्ण शर्मा ने भी अखिलेश यादव से मिलकर सपा ज्वाइन कर ली है. बलिया की चिलकलहर विधानसभा से बीजेपी के पूर्व विधायक राम इकबाल सिंह समाजवादी पार्टी में शामिल हो चुके हैं.
बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री अशोक कुमार वर्मा, प्रयागराज से चुनाव लड़ चुके शशांक त्रिपाठी, बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता जय प्रकाश पांडे, प्रतापगढ़ से बीजेपी के पूर्व विधायक ब्रजेश मिश्रा साइकिल पर सवार हो चुके हैं. पूर्व एमएलसी कांति सिंह भी सपा में शामिल हो गई हैं. स्नातक एमएलसी रही कांति सिंह के पति एसपी सिंह लोक सभा चुनाव में अखिलेश यादव के साथ कई मंच पर नजर आए थे.
स्वामी प्रसाद मौर्या और रोशन लाल वर्मा भले ही समाजवादी पार्टी में अभी शामिल नहीं हुए हैं लेकिन अखिलेश यादव के साथ सोशल मीडिया पर चल रहे उनके ट्वीट अलग ही कहानी कर रहे हैं. हालांकि स्वामी प्रसाद मौर्या का कहना है कि वह दो दिन बाद धमाका करेंगे. उनके अलावा कई और विधायक बीजेपी छोड़ेंगे