UP Chunav 2022: अलीगढ़ में कांग्रेस से 7 विधानसभाओं पर 50 से अधिक दावेदार, बढ़ी आलाकमान की टेंशन
अलीगढ़ में कांग्रेस की ओर से टिकट की दावेदारी करने वालों की संख्या 50 से अधिक हो गई है. महिलाओं ने भी टिकट के लिए दावेदारी की है.
Aligarh News: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में 40 फीसदी महिलाओं को टिकट देने की घोषणा की थी, जिसके बाद अलीगढ़ की 7 विधानसभाओं से टिकट के लिए दावेदारी करने के लिए 15 नवंबर तक आवेदन लिए गए. दावेदारी करने वालों की संख्या 50 से अधिक हो गई है. महिलाओं ने भी दावेदारी की है.
अलीगढ़ की विधानसभाओं से टिकट के लिए कांग्रेस ने पहले 15 सितंबर, फिर 15 अक्टूबर तक आवेदन मांगे थे. प्रियंका गांधी वाड्रा ने महिलाओं को 40 फीसदी टिकट देने की घोषणा की, तो आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 नवंबर कर दी. दावेदारी के लिए 11 हजार का डिमांड ड्राफ्ट या आरटीजीसी, जमा करवाया गया. अब तक अलीगढ़ की 7 विधानसभाओं के लिए 50 से अधिक दावेदारों ने आवेदन किया.
Also Read: UP Chunav 2022: अलीगढ़ की बरौली विधानसभा सीट से BSP प्रत्याशी बने ये दिग्गज, दिलाया जीत का भरोसा
अलीगढ़ के 7 विधानसभाओं के कांग्रेस से प्रमुख दावेदार
अलीगढ़ की कोल, शहर, खैर, इगलास, बरौली, अतरौली, छर्रा विधानसभाओं में कई प्रमुख दावेदार हैं.
-
कोल- विवेक बंसल, आगा यूनुस
-
शहर- मो. जियाउद्दीन राही, मनोज सक्सेना, हाजी अरशान, यज्ञा अग्रवाल, रेखा शर्मा, मो. शारिक एडवोकेट, सुलेमान निजामी, असद फारुख, सीपी गौतम व उनकी, ई.वसीम
-
खैर- रोहताश सिंह जाटव, ज्ञान सिंह, राम गोपाल रैना, हेमंत कुमार, सपना पासवान
-
इगलास- नितिन चौहान, शीलू चंदेल, कैलाश वाल्मीकि, लक्ष्मी नारायण, एमएल पापा, पूरन चंद देशमुख
-
बरौली- कुंवर गौरांग देव चौहान, विनोद पांडेय, अनिल कुमार सिंह, जयदेव उपाध्याय, विजय सारस्वत, सुषमा शर्मा एडवोकेट, रमेश चंद्र शर्मा, धर्मेंद्र सिंह चौहान
-
अतरौली- संगीता राजपूत, धर्मेंद्र कुमार लोधी, डॉ. ऋचा शर्मा
-
छर्रा- शेरपाल सिंह सविता, जितेंद्र बघेल, अखिलेश कुमार शर्मा
रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़