UP Chunav 2022: मुख्तार अंसारी को सपा गठबंधन ने बनाया अपना उम्मीदवार! सामने आयी बड़ी जानकारी

UP Chunav 2022: मुख्तार अंसारी मुख्तार अंसारी सदर विधायक रहें हैं और 6वीं बार भी उनके लडने के कयास लगाए जा रहे हैं. पांच बार से वो लगातार विधायक हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | February 10, 2022 10:08 AM

UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानभा चुनाव 2022 में आज पहले चरण का मतदान जारी है. वहीं पहले चरण के मतदान होने से पहले ही पूर्वांचल से एक बड़ी खबर आयी. बता दें कि समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में शामिल ओमप्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा ने मुख्तार अंसारी को टिकट दिया है. मुख्तार अंसारी फिलहाल मऊ के सदर सीट से विधायक हैं और दोबारा इसी सीट से चुनावी मैदान में उतरने जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक मुख्तार का नामांकन फार्म भरने के लिए कोर्ट से इजाजत मांगी गई है. कोर्ट गुरुवार को मामले पर सुनवाई करेगी.

बता दें कि मुख्तार अंसारी मुख्तार अंसारी सदर विधायक रहें हैं और 6वीं बार भी उनके लडने के कयास लगाए जा रहे हैं. पांच बार से वो लगातार विधायक हैं. वहीं मुख्तार अंसारी के वकील ने बाताया कि सुभासपा ने उन्हें अपना प्रत्याशी बनाया है और कोविड को ध्यान में रखते हुए कोर्ट के अनुमति की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि पार्टी के महासचिव और ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर की तरफ से उन्हें मुख्तार अंसारी के लिए अधिकृत पत्र व अन्य जरूरी दस्तावेज दिये गए हैं.

Also Read: UP Elections: पहले चरण के मतदान से पहले CM योगी ने मांगी माफी, वीडियो जारी कर कहा- बड़े फैसले का वक्त है

वहीं सुभासपा के जिलाध्यक्ष रामजीत राजभर का कहना है कि अभी उनकी पार्टी के द्वारा किसी को भी प्रत्याशी बनाए जाने की कोई आधिकारिक सूचना पार्टी या राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा नहीं दी गई है. बता दें कि मऊ सदर सीट से पिछले पांच बार से लगातार चुनाव जीत रहे माफिया मुख्तार अंसारी के रसूख में दरार पड़ चुकी है. योगी सरकार की ताबड़तोड़ कार्रवाई से मुख्तार और उसके गुर्गों का आर्थिक साम्राज्य ध्वस्त हो चुका है. माफिया डान खुद बांदा जेल में बंद है. साथ ही पिछली बार सुभासपा के साथ गठबंधन में चुनाव लडऩे वाली भाजपा को भी झटका लगा है. सुभसपा इस बार समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है.

Next Article

Exit mobile version