UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश में मौसम तो ठंड का है लेकिन सूबे में चुनावी तपिश साफ महसूस की जा सकती है. नारों से लेकर पोस्टर तक सब पर पार्टियां जान झोंक रही हैं. दिल्ली का रास्ता देश के सबसे बड़े सूबे की गलियों से होकर गुजरता है. ऐसे में क्या बीजेपी, क्या कांग्रेस, क्या सपा और क्या बसपा. सभी पार्टियां हर पैंतरा, हर दांव खेलकर सत्ता की चाबी पाना चाहती हैं. लगभग सभी पार्टियों ने अपना मेनिफेस्टो जारी कर दिया है. राजनीतिक दलों ने मेनिफेस्टो में चुनाव को लेकर वादों की झड़ी भी लगायी है, जिसमें स्कूटी से लेकर फ्री गैस सिलैंडर तक शामिल है. वहीं सपा के सहयोगी सुभसपा ने चुनावी वादों में एक अनोखा ऐलान कर दिया है.
यूपी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन करके मैदान में उतरे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने कहा है कि सपा की सरकार बनने पर बाइक पर तीन सवारी पर कोई रोक-टोक नहीं होगी। तीन सवारी चलने पर भी कोई पुलिस वाला चालान नहीं करेगा. राजभर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम ट्रेन में एक डिब्बे में 70 सीट होती है लेकिन 200 से ज्यादा लोग भरे होते हैं, जीप में 9 लोगों की इजाजत होती है लेकिन 30 लोग सवारी करते हैं. फिर बाइक पर चालान क्यों होता है.
वहीं राजभर ने इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए कहा, ’10 मार्च के बाद गाना बजेगा, चल संन्यासी मंदिर में.’ उन्होंने कहा कि महंगाई और नौकरी की उनकी मांग को लेकर समझौता नहीं हुआ तो इस्तीफा दे दिया. इससे पहले अखिलेश ने मुफ्त बिजली से लेकर पेंशन की बहाली तक का दांव चला तो योगी सरकार ने तोहफों की झड़ी लगा दी. भर्ती विधान के नाम से आए घोषणापत्र की नई किस्त में कांग्रेस ने कई लोकलुभावन वादे किए.