24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Chunav 2022: बनारस में लगा नेताओं का जमघट, पीएम मोदी और राहुल-प्रियंका का आज मेगा शो

UP Chunav 2022: काशी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी दौरे पर पहुंच रहे है. आज पीएम मोदी पूर्वांचल की बची सीटो को साधने के लिए 3 किलोमीटर का रोड शो करेंगे और शनिवार को खजूरी में जनसभा को संबोधित करेंगे.

UP Chunav 2022: यूपी विधानसभा चुनाव अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है. 6 चरण के मतदान हो चुके हैं वहीं अब सात मार्च को अंतिम चरण का मदतान होना है. वहीं अब सातवें चरण का मतदान 7 मार्च को होगा. सभी पार्टियों का जोर अब पूर्वांचल की बची हुई सीट पर है. धर्म नगरी काशी सभी पार्टियों के लिए रण का मैदान बना हुआ है. आज वाराणसी में कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज वाराणसी दौरे पर है. पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी दोपहर में करीब 12 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पहुचेंगे और एयरपोर्ट से सीधे बाबा काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन पूजन करेंगे.

काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन पूजन करने के बाद सड़क मार्ग से पिंडरा विधानसभा के फूलपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे. जनसभा में राहुल गांधी के साथ मंच पर प्रियंका गांधी भी मौजूद रहेंगी. पिंडरा से कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय के साथ वाराणसी के सभी कांग्रेस प्रत्याशियों को जिताने के लिए अपील करेंगे. कांग्रेस वाराणसी में अपनी खोई जमीन को वापस पाने के लिए पुरजोर कोशिश कर रही है और राहुल-प्रियंका की रैली से वाराणसी में पार्टी की संभावनाओं को मजबूती मिलेगी.

Also Read: UP Chunav 2022: पूर्वांचल की इस सीट को सपा ने बनाया प्रतिष्ठा का सवाल, मुलायम सिंह ने खुद थामा कमान

काशी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी दौरे पर पहुंच रहे है. आज पीएम मोदी पूर्वांचल की बची सीटो को साधने के लिए 3 किलोमीटर का रोड शो करेंगे और शनिवार को खजूरी में जनसभा को संबोधित करेंगे. वाराणसी में आज समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव का भी वाराणसी दौरे पर है. आज सपा अध्यक्ष देर रात वाराणसी के सिगरा क्षेत्र स्थित भारत माता मंदिर रोड शो करेंगे. वाराणसी और आस पास जिले में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों जिताने की अपील करेंगे.

रिपोर्ट – विपिन सिंह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें