UP Chunav 2022: चुनाव में लगी ड्यूटी तो दरोगा जी बने शायर, वीडियो पर आए लोगों के ऐसे रिएक्शन

UP Chunav 2022 : उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपने ट्वीटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है. धर्मराज उपाध्याय की चुनावी में ड्यूटी लगने सके बाद उन्होंने एक वीडियो जिसमें अपने ही अंदाज में शायरी करते नजर आ रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | February 10, 2022 10:25 AM
an image

UP Chunav 2022 : उत्तर प्रदेश विधानभा चुनाव 2022 में आज पहले चरण का मतदान जारी है. पहले चरण में पश्चिमी यूपी 11 जिलों के 58 सीटों पर मतदान हो रहा है. चुनाव जीतने के लिए एक तरफ हर राजनीतिक दल अच्छा खासा दमखम लगा रही हैं तो दूसरी तरफ शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए चुनाव आयोग ने भी पूरी तैयारी की है. चुनाव को सफल बनाने के लिए पुलिस अर्धसैनिक बलों से लेकर शिक्षकों तक की ड्यूटी लगायी गयी है. वहीं चुनाव में ड्यूटी लगने के बाद यूपी पुलिस के एक दरोगा जी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपने ट्वीटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है. यूपी पुलिस ने उन्नाव से जो वीडियो शेयर किया है वह इंस्पेक्टर धर्मराज उपाध्याय का है. धर्मराज उपाध्याय की चुनावी में ड्यूटी लगने सके बाद उन्होंने एक वीडियो जिसमें अपने ही अंदाज में शायरी करते नजर आ रहे हैं. बता दें कि यूपी पुलिस ने जो धर्मराज का जो वीडियो शेयर किया है उसे 35 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है और हजारों लाइक भी किए जा चुके हैं.

Also Read: UP Election 2022: पहले चरण में इन 9 वीआईपी सीट पर है सबकी नजर, क्या यहीं से पता चलेगा अबकी ‘हवा है किधर’?

बता दें कि धर्मराज उपाध्याय चार महीने पहले ही सीतापुर ट्रांसफर होकर आए हैं. धर्मराज उपाध्याय का एक यूट्यूब चैनल भी है जिसके लाखों की संख्या में फॉलोअर्स हैं. वहीं धर्मराज का यह वीडियो काफी वायरल हो गया. बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 का आगाज आज से हो गया है. कुल सात चरणों में होने वाले चुनाव का आज पहला चरण हैं, जिसमें 11 जिलों के कुल 58 सीटों पर मतदान हो रहा है.

Exit mobile version