UP Election 2022: प्रियंका गांधी आज अलीगढ़ में फूंकेंगी चुनावी बिगुल, करेंगी रोड शो और जनसभा

UP Assembly Election 2022: जनसभा में प्रियंका गांधी वाड्रा कांग्रेस के प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगी. जनसभा में कांग्रेस प्रत्याशी और कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. कॉन्ग्रेस उसके लिए कन्हैया कुमार, पूर्व क्रिकेटर अजहरुद्दीन को बुलाने की कोशिश की जा रही हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | February 5, 2022 11:16 AM
an image

UP Assembly Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए अलीगढ़ की कोल, शहर, इगलास के कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी वाड्रा आज रोड शो और जनसभा के माध्यम से वोट मांगेंगी.

प्रियंका का अलीगढ़ में रोड शो… कांग्रेस महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा आज दोपहर 12 बजे अलीगढ़ के जाटलैंड इगलास पहुंचेंगी. वहां पर कांग्रेस प्रत्याशी प्रीति धनगर के लिए रोड शो किया जाएगा, जिसमें प्रियंका गांधी वोट और सपोर्ट मांगेंगी. इगलास विधानसभा में रोड शो होगा. वहां से दोपहर 2 बजे अलीगढ़ पहुंचकर शहर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी मोहम्मद सलमान इम्तियाज के समर्थन में और कोल विधानसभा प्रत्याशी विवेक बंसल के समर्थन में रोड शो होगा. यह रोड शो एसपी सिटी ऑफिस के सामने से कठपुला, सिविल लाइन समेत पूरे शहरी क्षेत्र में घूमेगा, जो शाम 4 बजे समाप्त होगा.

जनसभा में प्रियंका मांगेंगी वोट… रोड शो समाप्त करने के बाद शाम 4 से 6 बजे तक अलीगढ़ के मैरिस रोड स्थित शहनाई बैंक्वेट हॉल में एक जनसभा का आयोजन होगा. जनसभा में प्रियंका गांधी वाड्रा कांग्रेस के प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगी. जनसभा में कांग्रेस प्रत्याशी और कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. कॉन्ग्रेस उसके लिए कन्हैया कुमार, पूर्व क्रिकेटर अजहरुद्दीन को बुलाने की कोशिश की जा रही हैं.

Exit mobile version