UP Chunav 2022 में वादों की झड़ी: स्कूटी, मोबाइल, सिलेंडर और भी बहुत कुछ मिलेंगे मुफ्त
UP Chunav 2022: सियासी घमासान के बीच उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में विकास की नीति नहीं बल्कि लुभावने वादों पर पार्टियां लड़ रहीं हैं चुनाव.
UP Chunav 2022 : उत्तर प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में राजनीतिक पार्टियों के मुफ्त वादों की झड़ी ने सियासी गहमागमी बढ़ा दी है. ठंड के इस मौसम में यूपी से लेकर गोवा तक मुफ्त स्कूटर, मोबाइल, टेबलेट, गैस सिलेंडर, नगदी देने से लेकर मुफ्त बिजली, पानी और यहां तक की तीर्थयात्रा के लुभावने वादे करने की होड़ ने राजनीतिक पारा बढ़ा दिया है. आम आदमी पार्टी और समाजवादी पार्टी ने 300 यूनिट मुफ्त बिजली और सिंचाई के लिए किसानों को मुफ्त बिजली देने का वादा किया है.
अखिलेश यादव का युवाओं पर नजर
इसके जवाब में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिजली की दरें 50% कम कर दी हैं. कांग्रेस ने भी मुफ्त बिजली दिये जाने का वादा किया है. भाजपा गरीबों को मुफ्त आवास, फ्री राशन, आयुष्मान योजना के तहत मुफ्त इलाज, उज्जवला गैस योजना, हर घर बिजली, नल से पानी जैसी योजनाओं से चुनाव में जीत का दावा कर रही है, तो समाजवादी पार्टी ने युवाओं को लैपटॉप, टैबलेट, रोजगार, बेरोजगारी भत्ता देने के वादे किये हैं. एक कदम आगे बढ़ कर सपा ने गरीब युवाओं के लिए विदेश में पढ़ाई का इंतजाम कराये जाने की भी बात कही है.
Also Read: UP Chunav 2022: BJP के पूर्व सांसद प्रभु दयाल कठेरिया का सभी पदों से इस्तीफा, बेटा आप से लड़ेगा चुनाव
प्रियंका गांधी और मायावती को महिलाओं पर भरोसा
कांग्रेस ने छात्राओं फ्री स्मार्टफोन, महिलाओं को पुलिस भर्ती में 25% आरक्षण देने की बात कही है. आम आदमी पार्टी ने भी 18 साल से ऊपर की सभी महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये देने का वादा किया है. बसपा ने सरकारी विभागों की सभी रिक्तियों को जल्द भरने महिलाओं को राजनीति व सरकारी नौकरियों में 50 फीसदी आरक्षण देने की बात कही है. पार्टी ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था को भी मुद्दा बनाया है. राष्ट्रीय से लेकर क्षेत्रीय पार्टियां में मची होड़ से साफ है कि इनकी चुनावी उम्मीदें विकास के विजन नहीं लुभावने वादों पर ज्यादा टिकी हैं. छोटी और नयी पार्टियां अपना राजनीतिक अस्तित्व कायम करने के लिए मुफ्त और हैरान करने वाले लुभावने वादे कर रही हैं.