UP Chunav 2022: राजा भैया की जन संकल्प यात्रा पहुंची अलीगढ़, बोले- यूपी में कांग्रेस का कोई वजूद नहीं

UP Chunav 2022: जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी की जन संकल्प यात्रा गुरुवार को अलीगढ़ पहुंची. इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने कहा कि यूपी में कांग्रेस का कोई वजूद नहीं है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 28, 2021 7:22 PM

UP Chunav 2022: कांग्रेस का यूपी में कोई वजूद नहीं है. यूपी में योगी की सरकार महंगाई को छोड़कर अन्य सभी मुद्दों पर कारगर साबित हो रही है. जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने अलीगढ़ में पार्टी की जन संकल्प यात्रा के दौरान यह बातें कहकर अपनी व पार्टी की मंशा सबके सामने रख दी.

बहुचर्चित कुंडा विधायक कुंवर रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी की जन संकल्प यात्रा गुरुवार को अलीगढ़ पहुंची. यहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने यात्रा का भव्य स्वागत किया.

Also Read: UP Chunav 2022: कानपुर की कल्याणपुर विधानसभा सीट पर बसपा ने उतारा ब्राह्मण उम्मीदवार, अरुण मिश्रा को मिला टिकट
राजा भैया ने बताया, किसलिए है जन संकल्प यात्रा 

कुंवर रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने कहा कि यह यात्रा का तृतीय चरण है, जो नोएडा तक जाएगी. इस यात्रा के जरिये आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए जनता की नब्ज को टटोला जाएगा और उसके आधार पर रणनीति बनायी जाएगी.

Also Read: UP Chunav 2022 : कांग्रेस के इस बड़े नेता का दावा, प्रियंका गांधी की लोकप्रियता से घबरा गई है बीजेपी
100 सीट पर प्रत्याशी उतारेगी पार्टी 

कुंवर रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने पार्टी के 100 सीटों पर प्रत्याशी उतारने की बात दोहराई है. योगी के विरोध में प्रत्याशी नहीं उतारने की बात भी राजा भैया ने कही.

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

Next Article

Exit mobile version