UP Chunav 2022: यूपी विधानसभा चुनाव अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है. 6 चरण के मतदान हो चुके हैं वहीं अब सात मार्च को अंतिम चरण का मदतान होना है. लेकिन इससे पहले सभी राजनीतिक पार्टियों ने आगामी दो चरण के लिए अधिक से अधिक वोटबैंक को अपने पाले में लाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. अभी प्रदेश में किसकी सरकार बनेंगी यह होली के पहले 10 मार्च को पता चलेगा. वहीं होली के पहले भगवा गुलाल की डिमांड बढ़ गयी है.
Uttar Pradesh | Manufacturers of 'Gulal' and other Holi colours in Sambhal are hoping for good business this Holi
This time sales are good. People are more excited about March 10 (election results) than Holi. Saffron colour is in huge demand this time," says a manufacturer pic.twitter.com/t6Oe2yyAwM
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 4, 2022
उत्तर प्रदेश के संभल में ‘गुलाल’ और अन्य होली रंगों के निर्माता इस होली में अच्छे कारोबार की उम्मीद कर रहे हैं. एक निर्माता ने बताया किइस बार बिक्री अच्छी है. होली से ज्यादा लोग 10 मार्च (चुनाव नतीजे) को लेकर उत्साहित हैं. इस बार केसरिया रंग की भारी मांग है. बता दें कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार आने के बाद लोगों पर जिस प्रकार भगवा गमछा का शौक चढ़ा था, कुछ उसी तरह अब भगवा अबीर का भी चलन शुरू हो चुका है. बताया जा रहा है कि बीजेपी कार्यकर्ता भगवा रंग के अबीर से गुलाल खेलने के मूड में हैं.
बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का परिणाम भी दस मार्च को आ जाएगा. इसलिए राजनीतिक दलों में भी होली को लेकर खास उत्साह है. होली के नजदीक आते ही शहर के बाजारों में रंग चढ़ने लगा है.पिछले साल से व्यापार बढ़ा है क्योंकि पिछले साल लॉकडाउन के चलते होली फीकी रही थी. इस साल थोक व्यापारियों में बिक्री अच्छी होने का अनुमान है. बाजार में सबसे ज्यादा मांग गुलाल की है, जिसमें भगवा रंग का गुलाल सबसे ज्यादा बिक रहा है. इसके अलावा, रंगों की कई वैराइटी मौजूद हैं.