UP Election 2022: दूसरे चरण के ठीक पहले अखिलेश यादव ने चला दांव, कर दिया बड़ा ऐलान

Uttar Pradesh Assembly Election 2022: दूसरे चरण में ज‍िन 55 सीटों पर मतदान की प्रक्र‍िया आयोज‍ित की जा रही है. वहां 2017 के चुनाव में बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथ जीत कर आई थी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 13, 2022 3:49 PM

Uttar Pradesh Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव अपने चरम पर है. इस बार यूपी की 403 सीटों के ल‍िए 7 चरणों में मतदान होना है. वहीं वहीं पहले चरण का मतदान होने के बाद दूसरे चरण (Second Phase) के लिए कल यानि 14 फरवरी को वोटिंग होना है. दूसरे चरण में वेस्‍ट यूपी (West Uttar Pradesh) के 9 ज‍िलों की 55 विधानसभा सीटों मतदान की प्रक्र‍िया आयोज‍ित होगी. इस चरण के ठीक एक दिन पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बड़ा ऐलान कर दिया है.

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Samajwadi Party Akhilesh Yadav) ने ट्वीट कर सपा गठबंधन की पुलिस रिफार्म को लेकर अपनी सरकार की योजना की जानकारी की. उन्होंने कहा कि सपा- गठबंधन की सरकार बनने के बाद पुलिस कल्याण की सूरतबदली जाएगी. पुरानी पेंशन बहाली करने के साथ ही मोटरसाइकिल व मोबाइल रिचार्ज का भत्ता भी देंगे. इसके साथ सप्ताह में एक दिन अवकाश भी दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के कार्यकाल में वर्दी तथा पौष्टिक आहार भत्ता भी बढ़ाया जाएगा.

Also Read: UP Election 2022: आपके नाम से कोई और वोट डाल दे तो भी आप कर सकते हैं मतदान, बने हैं तीन तरह के प्रावधान

बता दें कि दूसरे चरण में ज‍िन 55 सीटों पर मतदान की प्रक्र‍िया आयोज‍ित की जा रही है. वहां 2017 के चुनाव में बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथ जीत कर आई थी. मुस्लिम और दलित बाहुल्य वाले इन क्षेत्रों में स्‍थ‍ित 55 व‍िधानसभा सीटों में से बीजेपी ने 2017 में 38 सीटों पर जीत दर्ज की थी. जबकि 15 सीटों पर सपा के उम्‍मीवार जीते थे. वहीं3 सीटों पर कांग्रेस के उम्‍मीदवार व‍िजय हुए थे. वहीं सपा ने ज‍िन 15 सीटों पर जीत दर्ज की थी, उसमें से 10 मुस्लिम उम्‍मीदवार जीत दर्ज कर व‍िधानसभा पहुंचे थे.

Next Article

Exit mobile version