UP Election: अखिलेश यादव और कांग्रेस की चुनावी यारी! सपा ने प्रमोद तिवारी की बेटी को दिया वॉकओवर

UP Assembly Elections 2022: बता दें कि प्रतापगढ़ की रामपुर खास विधानसभा सीट से कांग्रेस के दिग्गज नेता प्रमोद तिवारी लगातार नौ बार विधायक बने हैं. वह 1984 से 1989 के बीच दो बार यूपी सरकार में राज्यमंत्री भी रह चुके हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | February 9, 2022 2:26 PM

UP Assembly Elections 2022: यूपी विधानसभा चुनाव के लिए राज्य में सियासी तापमान लगातार बढ़ रहा है. होने वाले पहले कल पहले चरण का मतदान होने वाला है उससे पहले सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार के लिए अपनी ताकत झोंक दी है. वहीं समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Samajwadi Party Chief Akhilesh Yadav) और कांग्रेस के बीच चुनावी यारी भी देखने को मिल रही है. बता दें कि समाजवादी पार्टी ने रामपुर खास सीट पर कांग्रेस के लिए अपना प्रत्याशी नहीं उतारा है.

Also Read: UP Election 2022 : भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर पर दर्ज हैं 16 मुकदमे, पत्नी के पास है इतनी संपत्ति

अखिलेश यादव व जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह ने रामपुर खास सीट पर अपना प्रत्याशी नहीं उतारा है. इसे लेकर चर्चा है कि दोनों पार्टियों ने कांग्रेस प्रत्याशी को वॉकओवर दे दिया है. बता दें कि रामपुर खास से कांग्रेस की उम्मीदवार आराधना मिश्रा है. मामलूम हो कि आराधना मिश्रा के पिता प्रमोद तिवारी समाजवादी पार्टी के सहयोग से ही राज्यसभा सांसद चुने गए थे. इससे इस बात को मजबूती मिल रही थी कि विधानसभा चुनाव में सपा यह सीट कांग्रेस प्रत्याशी के लिए छोड़ देगी.

बता दें कि प्रतापगढ़ की रामपुर खास विधानसभा सीट से कांग्रेस के दिग्गज नेता प्रमोद तिवारी लगातार नौ बार विधायक बने हैं. वह 1984 से 1989 के बीच दो बार यूपी सरकार में राज्यमंत्री भी रह चुके हैं. वहीं इससे पहले कांग्रेस ने करहल से अखिलेश यादव के सामने कैंडिडेट न उतारने का ऐलान किया था. इसके साथ ही कांग्रेस (Congress) ने फैसला किया है कि वह अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव की सीट जसवंतनगर पर भी अपना प्रत्याशी नहीं उतारेगी.

दरअसल, कांग्रेस के गढ़ अमेठी और रायबरेली में समाजवादी पार्टी गांधी परिवार के खिलाफ अपने प्रत्याशियों को नहीं उतारती है. इससे पहले भी मुलायम सिंह यादव और अखिलेश के खिलाफ कांग्रेस अपना प्रत्याशी नहीं उतारती थी.

Next Article

Exit mobile version