16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Election 2022: हैरान करने वाला है सपा नेता का ये रिकॉर्ड, 250 बार जेल जा चुके हैं रविदास मेहरोत्रा

UP Election 2022: रविदास मेहरोत्रा (Ravidas Mehrotra) को समाजवादी पार्टी लखनऊ सेंट्रल विधान सभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. वह मौजूदा चुनाव लड़ने वाले 'सबसे पुराने' छात्र नेताओं में से एक हैं.

UP Assembly Election 2022 : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 जारी है. कुल सात चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव में पहले और दूसरे चरण का मतदान हो चुका है वहीं तीसरे तरण का मतदान 20 फरवरी यानी रविवार को होगा. वहीं यूपी विधान सभा चुनाव के बीच कई अनोखी कहानियां सामने आ रही है. ऐसी ही एक कहानी समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के उम्मीदवार रविदास मेहरोत्रा (Ravidas Mehrotra) की है, जो अपने 40 साल के लंबे करियर में 251 से अधिक बार जेल जा कर एक तरह का रिकॉर्ड बनाने के लिए जाने जाते हैं.

250 बार जेल जा चुके हैं रविदास

रविदास मेहरोत्रा (Ravidas Mehrotra) को समाजवादी पार्टी लखनऊ सेंट्रल विधान सभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. वह मौजूदा चुनाव लड़ने वाले ‘सबसे पुराने’ छात्र नेताओं में से एक हैं. वह कोई अपराधी नहीं है, लेकिन इसके बावजूद 251 बार जेल जा चुके हैं. बता दें कि रविदास मेहरोत्रा जेपी आंदोलन का हिस्सा रहे हैं. जब देश में आपातकाल लागू हुआ था तो उन्हें जेल जाना पड़ा. इस दौरान वह पूरे 20 महीने तक जेल में रहे. जेल से रिहा होने के बाद अबतक 250 बार जेल गए हैं. उन्होंने दावा किया कि मेरा जनआंदोलनों में जेल जाने का विश्व रिकार्ड है. मैं 250 बार जेल गया हूं.

Also Read: अयोध्या में सपा प्रत्याशी अभय सिंह गिरफ्तार, सपा-BJP समर्थकों में हुई थी भिड़ंत, फायरिंग और तोड़फोड़

बता दें कि रविदास मेहरोत्रा दो बार विधायक भी रह चुके हैं. हालांकि, पिछली बार मात्र 2600 वोटों से हार गए थे. अभी इनपर 22 मुकदमे दर्ज हैं . मालूम हो कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान 23 फरवरी को होना है और इसमें 621 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है. लेकिन खास बात ये हैं कि 621 प्रत्याशियों में से 167 प्रत्याशियों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. यानी 27 फीसदी प्रत्याशी दागी हैं. इसमें से 129 यानी 21 फीसदी प्रत्याशियों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. अगर राजनैतिक दलों की बात करें तो इस चरण में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने सबसे ज्यादा दागी प्रत्याशी उतारे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें