UP Chunav: डिंपल यादव के कर्जदार हैं अखिलेश तो पिता मुलायम सिंह को दिया है उधार, 25 करोड़ है कुल संपत्ति
UP Chunav 2022: अखिलेश यादव के पास करोड़ों रुपये की चल-अचल संपत्ति है. वह 25.65 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं.
UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को मैनपुरी की करहल सीट से नामांकन भरा. अखिलेश पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. नामांकन दाखिल करने से पहले अखिलेश ने ‘नॉमिनेशन’ (नामांकन) को एक ‘मिशन’ बताया. उन्होंने इस चुनाव को प्रदेश और देश की अगली सदी का इतिहास लिखने वाला बताया. वह अपने हलफनामे में सपा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपनी संपत्ति के बारे में भी जानकारी दी.
अखिलेश यादव के पास करोड़ों की संपत्ति
अखिलेश यादव के पास करोड़ों रुपये की चल-अचल संपत्ति है. वह 25.65 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं. लेकिन उनके पास न तो कोई कार है और न ही सोना-चांदी है. यह ब्योरा अखिलेश यादव ने नामांकन पत्र के साथ दाखिल शपथ पत्र में दिया है. अखिलेश के पास कुल 8.43 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है. इसमें नकदी के साथ-साथ मोबाइल फोन, व्यायाम के उपकरण और मोबाइल आदि शामिल हैं.
Also Read: UP Chunav 2022: राजघराने को BJP ने कहा बाय-बाय, कही उलटा ना पड़ा जाए दांव, 37 साल बाद एक हुए विरोधी
वहीं अचल संपत्ति की बात करें, तो उनके पास कृषि भूमि, आवासीय भूमि और भवन के रूप में उनके पास 17.22 करोड़ रुपये की संपत्ति है. चल और अचल संपत्ति के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव उनसे पीछे हैं. डिंपल यादव के पास 4.67 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 9.61 करोड़ की अचल संपत्ति है. डिंपल यादव आभूषणों की शौकीन हैं. उनके पास 2.770 किलोग्राम सोना है, तो वहीं 203 ग्राम मोती और 127.75 कैरेट हीरे हैं. इनकी कीमत लगभग 60 लाख रुपये है. अखिलेश और डिंपल के पास कार नहीं है.
डिंपल यादव पर कर्जदार है अखिलेश
अखिलेश ने पत्नी डिंपल से 8.15 लाख लिया है कर्ज : अखिलेश ने अपने पिता और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव को दो करोड़ 13 लाख 80 हजार रुपये का व्यक्तिगत कर्ज दिया है. वहीं डिंपल यादव से उन्होंने 8.15 लाख रुपये का कर्ज लिया है. इसके अलावा अखिलेश यादव ने 28.97 लाख रुपये की देनदारी भी अपने ऊपर दिखायी है. अखिलेश ने अपनी आय का साधन वेतन, कृषि और किराया दिखाया है.