UP Election: अखिलेश यादव का बड़ा दांव, डकैत ददुआ के बेटे वीर सिंह पटेल को मानिकपुर से मैदान में उतारा
Uttar Pradesh Assembly Election 2022 : वीर सिंह पटेल कुख्यात डाकू ददुआ उर्फ शिव कुमार पटेल के बेटे हैं. वीर सिंह पटेल पूर्व में विधायक भी रह चुके हैं.
Uttar Pradesh Assembly Election 2022 : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर राज्य में राजनीतिक सरगर्मियां काफी बढ़ गई हैं. सभी राजनीतिक पार्टियां उत्तर प्रदेश की सभी सीटों पर सोच समझकर और जाति समीकरण देखते हुए अपने प्रत्याशियों को उतार रहे हैं. इन सबके बीच समाजवादी पार्टी ने बुधवार को 12 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में सबसे दिलचस्प नाम वीर सिंह पटेल का है. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने चित्रकूट की दोनों विधानसभाओं से प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. चित्रकूट की कभी दस्यु प्रभावित रही सीट बीहड़ मानिकपुर से समाजवादी पार्टी ने एनकाउंटर में मारे गए डकैत दस्यु ददुआ के बेटे को टिकट दिया है.
वीर सिंह पटेल कुख्यात डाकू ददुआ उर्फ शिव कुमार पटेल के बेटे हैं. वीर सिंह पटेल पूर्व में विधायक भी रह चुके हैं. बता दें कि चित्रकूट जनपद में पांचवें चरण के 27 फरवरी को मतदान होना है, जिसके लिए 1 फरवरी से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. बुधवार को नामांकन का दूसरा दिन है. हालांकि अब तक बीजेपी ने मानिकपुर सीट से अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है. दस्यु सम्राट ददुआ के बेटे और पूर्व विधायक वीर सिंह चित्रकूट विधानसभा सीट से साल 2012 में विधायक रह चुके हैं. सपा ने इस बार उनकी सीट बदलते हुए मानिकपुर से टिकट दिया है.
बता दें कि चित्रकूट जनपद में आने वाली मानिकपुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी वीर सिंह के पिता दस्यु सम्राट ददुआ का 90 के दशक में आतंक था. ददुआ खासतौर पर बुंदेलखंड क्षेत्र में आतंक का पर्याय बना गया था. वीर सिंह पटेल ने पहला चुनाव वर्ष 2006 में मानिकपुर विधानसभा के चुरेह केसरुआ वार्ड से जिला पंचायत सदस्य के रुप में लड़ा. डकैत ददुआ की हनक इतनी थी कि जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर किसी प्रत्याशी ने पर्चा दाखिल नहीं किया और उस वक़्त वीर सिंह पटेल निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष बन गए थे.